जिम में कसरत करते समय हो गई महिला की मौत, देखें वीडियो - woman collapsed and died at workout time
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु के जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक एक महिला की मौत हो गई (woman died in Gym). घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. विनय कुमारी (44) मल्लेशपाल्या के जिम में वर्कआउट कर रही थीं, इसी दौरान अचानक गिर गईं. आसपास मौजूद लोग उनके पास पहुंचे, उठाया लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. घटना शनिवार सुबह की है. विनय कुमारी आईडीसी कंपनी में काम करती थीं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, उसके बाद ही असल वजह पता चलेगी.