आगरा के प्राथमिक विद्यालय में सफाई करते बच्चों का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - शिक्षकों की लापरवाही
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-16294403-thumbnail-3x2-image.jpg)
आगरा के ब्लॉक बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव गौंसली स्थित प्राथमिक विद्यालय में साफ-सफाई करते कूड़ा डालते स्कूली बच्चों का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण अंचल में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है और सर्व शिक्षा अभियान 'सब पढ़े सब बढ़े' का नारा देकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लेकिन, जिन हाथों में किताबें और कलम होनी चाहिए उन हाथों में झाड़ू और कूड़ेदान दिख रहा है. इसमें शिक्षकों की लापरवाही साफ देखने को मिल रही है. ऐसा ही एक मामला बाह ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव गौंसली स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में देखने को मिला. यहां परिसर में बच्चे झाड़ू लगाकर कमरे की साफ-सफाई करते हुए दिखे. इस घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है. इस मामले में शिक्षकों का कहना है कि बच्चों से साफ-सफाई करने के लिए किसी ने नहीं कहा था. वह अपने मन से सफाई कर रहे थे. वहीं, जब इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी बाह से संपर्क किया गया तो इस मामले पर उनका कोई जवाब नहीं मिला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST