कोच्चि में एटीएम से नकदी चुराने के आरोप में उत्तर प्रदेश का शख्स गिरफ्तार - चोर ने एटीएम से पैसे चुराए
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश के 40 वर्षीय एक व्यक्ति को कोच्चि में एटीएम से रुपये चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि उसे इडापल्ली इलाके से गिरफ्तार किया गया है. संदिग्ध की पहचान मुबारक अली अंसारी के तौर पर की गयी है. उस पर एटीएम में एक उपकरण लगाकर नकदी के प्रवाह को बाधित करने का आरोप है. उन्होंने बताया कि जब कोई ग्राहक एटीएम से रुपये नहीं निकाल पाता और वहां से चला जाता तो वह एटीएम में घुसता और उपकरण निकालता. इस उपकरण से नकदी का प्रवाह रुक जाता था तथा वह उन रुपयों को बाद में निकाल लेता था. इसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने एक निजी बैंक से मिली शिकायत के आधार पर दोषी को गिरफ्तार किया. निजी बैंक को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखने के बाद इस अपराध का पता चला था. अंसारी ने 18 अगस्त से शहर में 11 एटीएम से पैसे चुराए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 2018 में मुंबई में चालक के तौर पर काम करते हुए एटीएम से पैसे चुराने के हथकंडे सीखे थे. एक बार पहले भी उसे पकड़ा गया था और वह मुंबई में जेल में बंद रहा था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST