बीएचयू के छात्रों को थाने में गुजारनी पड़ रही है रात - BHU Chief Proctor Abhimanyu Singh
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय में छात्रों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है. छात्र गुरुवार देर शाम से जिले के लंका थाने में बैठे हैं. लेकिन, अभी तक छात्रों की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है. मारपीट की घटना के बाद बीएचयू चीफ प्रॉक्टर अभिमन्यु सिंह ने छात्रों का मेडिकल कराकर लंका थाने भेजा था. बता दें कि बीएचयू में रंगकर्मी थिएटर चलाया जाता है. इस नए नाटक के लिए कलाकारों का ऑडिशन कला संकाय में चल रहा था. छात्रों का आरोप है कि पिछले 2 दिन से लगातार यहां पर अराजक तत्वों के छात्र आकर लड़कियों पर कमेंट और गाली दे रहे थे. छात्र रवि कुमार राय ने बताया कि हम लोग बीएचयू में एक थिएटर ग्रुप चलाते हैं, उसके लिए ऑडिशन ले रहे थे. ऑडिशन में पिछले दो-तीन दिन से कुछ वांछनीय तत्व आ रहे थे, जो लगातार लड़कियों पर कमेंट कर रहे थे. उन्हें समझाने का प्रयास किया गया, तो उन्होंने हमारे दो साथियों के साथ मारपीट की. हम गुरुवार की शाम 5 बजे से थाने में आए हैं, लेकिन अभी तक हमारी FIR दर्ज नहीं हुई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST