प्रयागराज में सपा नेता और अधिवक्ता की कार में टक्कर, देखें वीडियों - Lawyers clash with police
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रयागराज: खुल्दाबाद थाने में गुरुवार की देर रात जमकर हंगामा हुआ. रेलवे स्टेशन के पास सपा नेता और अधिवक्ता की कार में टक्कर के बाद दो पक्ष आपस में भिड़ गए. इसके बाद दोनों पक्ष थाने पर पहुंचे और वहां भी हंगामा किया. दोनों पक्षों ने पुलिस पर कार्रवाई के लिए दबाव बनाया. साथ ही पक्षपात का आरोप भी लगाया. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष पुलिस वालों से बहस करने लगे. थाने के अंदर पुलिस से वकीलों की नोकझोंक भी हुई. मामले की जानकारी मिलते ही, वकीलों की भीड़ थाने पहुंची. समाजवादी पार्टी के नेताओं की तरफ से विधायक पूजा पाल भी देर रात थाने पहुंची. पुलिस ने सभी को समझाने का प्रयास किया, लेकिन देर रात तक कोई नतीजा नहीं सुलझा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:26 PM IST