Kedarnath Dham: 10 फीट बड़े ग्लेशियरों को काटकर 7 KM पैदल यात्रा मार्ग हुआ तैयार - रुद्रप्रयाग लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड का सरकारी अमला इन दिनों चारधाम यात्रा की तैयारियों में जोरशोर से जुटा हुआ. सरकार चारोंधाम में व्यवस्थाएं जुटाने में लगी हुई हैं. सरकार का सबसे ज्यादा ध्यान केदारनाथ धाम पर है. क्योंकि यहां पैदल मार्ग पर बर्फ हटाना किसी चुनौती से कम नहीं होता है. हालांकि बर्फ हटाने के काम में लगे मजदूरों ने इस चुनौती से पार पा लिया है. मजदूरों ने सात किमी लंबे पैदल मार्ग से दस फीट से अधिक बड़े-बड़े ग्लेशियरों को काटकर केदारनाथ धाम जाने का रास्ता तैयार कर लिया है. अब अन्य सामग्री भी घोड़ा-खच्चरों के जरिए केदारनाथ धाम में आसानी से पहुंच सकती है. वहीं, केदारनाथ धाम की बात करें तो वहां अभी भी करीब पांच फीट तक बर्फ जमी हुई है, जिसे मजदूर हटाने में लगे हुए है. वहीं, आज रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूरी दीक्षित ने भी अधिकारियों के साथ बैठक की और केदारनाथ यात्रा को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए हैं.