इस नेता ने बेटी की वेडिंग कार्ड पर दिया संविधान का अनोखा मैसेज - daughter unique wedding card

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 10, 2022, 9:18 PM IST

लोग शादी को स्पेशल और यादगार बनाने के लिए कुछ अलग तरीके अपनाते रहते हैं. कोई धमाकेदार एंट्री लेना चाहता है तो कोई शादी का कार्ड अलग अंदाज (Unique wedding card) में छपवा रहा है. कुछ ऐसा ही किया है मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस के पूर्व विधायक फूलसिंह बरैया ने भी. उन्होंने अपनी बेटी की शादी (Phoolsingh baraiya daughter married) के कार्ड में भारत के संविधान को बचाने का संदेश (Constitution on wedding card) लिखवाया है. शादी का यह अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. कार्ड पर आगे लिखा है भारत के 140 करोड़ नागरिकों का हक, अधिकार बचाना है तभी भारत देश बचेगा. ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े दलित नेता फूल सिंह बरैया ने बताया कि शादी में बारातियों को भेंट के रूप में एक-एक संविधान की कॉपी दी जाएगी. इसका उद्देश्य है कि सभी लोगों को संविधान बचाने के लिए प्रेरित किया जाए. उन्होंने लगभग संविधान की चार सौ कॉपी छपवा ली है. शादी 11 अप्रैल को ग्वालियर से है. इसके साथ ही कार्ड पर गिफ्ट न लाने की बात भी लिखी है कि गिरफ्ट को स्वीकार नहीं किया जाएगा. शादी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ ही प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी शामिल हो सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.