Accident In Telangana: तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में पांच लोगों की मौत - भीषण सड़क दुर्घटना
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 20, 2023, 9:30 PM IST
तेलंगाना के नलगोंडा जिले के चिंतापल्ली मंडल के नरसरलापल्ली में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई. सामने से आ रही कार ने एक बाइक को टक्कर मार दी और फिर पलट गई. हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि कार सवार दो लोगों की भी मौत हो गई. हैदराबाद से अक्कमपल्ली आ रही बाइक को कार ने टक्कर मारी, जिस पर मद्दीमदुगु प्रसाद (38) और मद्दीमदुगु अविनाश (12) की मौके पर ही मौत हो गई. बाइक पर सवार महिला और कार में सवार चार लोग घायल हो गए. पटनापु मणिपाल (18) नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि घायलों को इलाज के लिए देवरकोंडा सरकारी अस्पताल ले जाया गया. इलाज के लिए हैदराबाद ले जाते समय वनम मल्लिकार्जुन (12) और मद्दीमदुगु रामनम्मा (35) की बीच रास्ते में मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.