ये है फुटबॉल खेलने वाला मुर्गा, मालिक का बन बैठा 'बॉडीगार्ड' - मुर्गा बना बॉडीगार्ड केरल
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14944695-886-14944695-1649240789435.jpg)
केरल के अलप्पुझा में करुमाडी गवर्नमेंट हाईस्कूल के छठी कक्षा के छात्र मिधुन के लिए 'कुट्टप्पन' न केवल उसके घर पर पाला गया मुर्गा है, बल्कि वह दोस्त भी है. अगर कोई मिधुन को अपने सबसे अच्छे दोस्त का नाम बताने के लिए कहता है तो कुटप्पन का नाम लेता है. कुट्टप्पन नामक मुर्गे और 11 वर्षीय मिधुन के बीच अनोखी दोस्ती है. मिधुन का परिवार करीब डेढ़ साल पहले इस मुर्गे को लाया और इसका नाम कुट्टप्पन रखा. लॉकडाउन के दौरान मिधुन ने कुटप्पन का पूरा ख्याल रखा. अब वह मिधुन के साथ गेंद खेलता है. जब वह अपनी साइकिल निकालता है, तो कुट्टप्पन भी सवारी के लिए उस पर चढ़ जाता है. मिधुन के लिए कुट्टप्पन सिर्फ एक दोस्त ही नहीं बल्कि उसके लिए एक सुरक्षा गार्ड भी है. कुट्टप्पन किसी को मिधुन को डांटने नहीं देता और अगर कोई ऐसा करता है तो कुट्टप्पन उन पर हमला कर देता है. कुट्टप्पन अजनबियों को मिधुन के बहुत करीब नहीं जाने देता है और केवल मिधुन और उसकी दादी के साथ ही दोस्ताना व्यवहार करता है. वह मिधुन के भाई हरिकृष्णन सहित परिवार के अन्य सभी सदस्यों का पीछा भी करता है.
Last Updated : Apr 6, 2022, 7:33 PM IST