बनारसी दीदी: महंगाई पहिले डायन से डार्लिंग और अब 'मौसी' बन गइल, रोज लगल बा आना-जाना - बनारसी दीदी
🎬 Watch Now: Feature Video
वाराणसी: बनारसी जायके ने पूरे विश्व को अपना दीवाना बनाया हुआ है. यही वजह है कि जो भी बनारस आता है, यहां की कचौड़ी-जलेबी का आनंद जरूर लेता है. लेकिन इन दिनों इस बनारसी व्यंजन में महंगाई का तड़का लग गया है. इसका परिणाम है कि यह नाश्ता पहले से ज्यादा महंगा हो गया है. महंगाई 'मौसी' की वजह से बनारस के लोग कितने परेशान हैं और लोगों की जेब पर क्या असर पड़ा है, यह जानने के लिए बनारसी दीदी पहुंची बनारसी कचौड़ी की दुकान पर. यहां लोगों से जाना कि महंगाई ने नाश्ते के स्वाद को कितना फीका किया. महंगाई 'मौसी' का प्यार उन्हें कैसा लग रहा है...देखें वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST