Kanpur Viral Video: युवती से छेड़छाड़ कर रहे युवक की चप्पलों से मां ने की पिटाई - शोहदे की चप्पलों से पिटाई का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
कानपुर: गोविंद नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गुजैनी इलाके में शुक्रवार देर शाम छेड़खानी करते हुए शोहदे को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. मौके पर मौजूद युवती की मां ने शोहदे को चप्पलों से पीटा. शोहदे की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़िता की मां ने बताया कि कई दिनों से यह लड़का उसकी बेटी के साथ छेड़खानी कर रहा था. वहीं, स्थानीय लोगों ने पिटाई के बाद शोहदे को पुलिस को सौंप दिया. गोविंद नगर थाना अध्यक्ष धनंजय पांडे ने बताया कि एक लड़के की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. लेकिन अभी तक पीड़िता की तरफ से कोई भी तहरीर थाने में नहीं दी गई है. वहीं, युवक ने पूछताछ में बताया कि पिछले 9 सालों से उसका और युवती का रिलेशनशिप था. लेकिन पिछले कई दिनों से दोनों के रिश्ते में खटास आ गई थी. जिसके बाद लगातार वह युवती से बात करने का प्रयास कर रहा था. जब युवती से बातचीत करने का प्रयास किया तो स्थानीय लोगों ने उसे जमकर मारा गया. साथ ही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई कर रही है.