आगरा: आगरा के ऐतिहासिक किले में लगातार तीसरे साल छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मदिन समारोह मनाया जाएगा. आगरा किले में औरंगजेब ने बुलाकर छत्रपति शिवाजी महाराज का अपमान किया और उन्हें कैद कर लिया था. उसी किले में अब छत्रपति शिवाजी महाराज की शौर्यगाथा गूंजेगी. जयंती समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे, अभिनेता विकी कौशल समेत अन्य अतिथि शामिल होंगे.
छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह के बारे में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में पोस्टर विमोचन किया गया. कार्यक्रम में अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान महाराष्ट्र के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने कहा कि संपूर्ण भारत वर्ष के आदर्श, लोकहितकारी महान राजा, अतुलनीय धैर्यशाली योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती 19 फरवरी को शाम 6 बजे से धूमधाम से मनाई जाएगी.
ये रहेंगे मुख्य अतिथि : छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती समारोह में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथजी शिंदे, 'छावा' मूवी में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका करने वाले प्रख्यात अभिनेता विक्की कौशल समेत अन्य मुख्य अतिथि होंगे. इसके साथ ही छत्रपति संभाजी नगर स्थित अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान और आर.आर. पाटील फाउंडेशन इस जयंती समारोह के आयोजक हैं.
कार्यक्रम में प्रतापराव जाधव, केंद्रीय मंत्री आयुष (स्वतंत्र कार्यभार) रावसाहेब दानवे माजी केंद्रीय मंत्री, महाराष्ट्र के सांस्कृतिक मंत्री आशिष शेलार, महाराष्ट्र के उद्योग और मराठी भाषा मंत्री उदय सामंत, विधायक डॉ. परिणय फुके, केंद्रीय राज्यमंत्री मत्स व्यवसाय, पशुसंवर्धन और दुग्ध विकास एस.पी सिंह बघेल, भाजपा सांसद राजकुमार चाहर उपस्थित रहेंगे.
देश में पहुंचेगा शिवाजी महाराज का संदेश : अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल ने कहा कि छत्रपति शिवाजी संपूर्ण देश के आदर्श हैं. शिवाजी महाराज का संदेश पूरे भारतवर्ष तक पहुंचे. यही हमारा प्रयास है. पिछले दो साल के आयोजन सफल रहे. इस साल का आयोजन भी सभी आगरावासियों के सहयोग से शानदार रहेगा.
ये होंगे कार्यक्रम : आगरा किले में बुधवार शाम करीब 6 बजे स्वागत गीत गायन से कार्यक्रम की शुरुआत होगी. उसके बाद अजिंक्य देवगिरी प्रतिष्ठान के अध्यक्ष विनोद पाटिल अतिथियों का स्वागत करेंगे. इसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज का पवाड़ा सादर, जिसके बाद छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष्य 'पालना' गीत सादर होगा. महाराष्ट्र सरकार का राज्य गीत 'गर्जा महाराष्ट्र माझा' का प्रस्तुतीकरण भी होगा.
छत्रपति शिवाजी महाराज के जीवन के महत्वपूर्ण प्रसंगो का नाट्यरुपांतरण, कोल्हापुर का सब्यसाची गुरुकुल 'मर्दानी खेल' प्रस्तुत करेगा. दीपोत्सव, डिजिटल आतिशबाजी और छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारों के साथ भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जाएगा. राष्ट्रगीत से 'शिवजन्मोत्सव भारतवर्ष' का समापन होगा.
डिजिटली जुड सकेंगे शिवभक्त : आगरा किले में होने वाले भव्य जयंती समारोह में एक करोड़ से ज्यादा शिव प्रेमी डिजिटली फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के माध्यम से जुड़ेंगे. सोशल मीडिया पर समारोह का सीधा प्रसारण होगा. इसके साथ ही महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में बड़े LED स्क्रीन लगाकर इस कार्यक्रम का प्रसारण किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : हमीरपुर में हुई हेलिकॉप्टर से विदाई, दूल्हा-दुल्हन को देखने के लिए लगी भीड़