बलिया में घर के बाहर सो रहे व्यक्ति की गला काटकर हत्या, हत्यारे की तलाश में पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
बलियाः सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव में एक वृद्ध की सोते समय अज्ञात हत्यारों ने गला काटकर हत्या कर दी. केशव यादव (55) पूर्व प्रधान राधेश्याम यादव के घर के बाहर सो रहे थे. इसी दौरान बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी. मृतक केशव यादव अविवाहित थे और उनके पास कोई घर या जमीन-जायदाद नहीं थी. वह गांव में घूम-घूम कर गाय और भैंस के दूध दूहने का काम करता था. सूचना पर सहतवार थाना अध्यक्ष के साथ मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थाना अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि जिसके दरवाजे पर मृतक सोया था उनके परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST