लंगूर जब बना दुकानदार तो फल खरीदने के लिए लगी भीड़, देखें Video - लखीमपुर खीरी लंगूर का वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
लखीमपुर खीरी: जिले में सोमवार को एक लंगूर ने फल की दुकान पर कब्जा कर लिया. लंगूर के आने से दुकानदार डरकर बाहर खड़ा हो गया. इसका एक वीडियो सामने आया है. जिसमें लंगूर दुकानदार की कुर्सी पर जमकर ठाठ से बैठा नजर आ रहा है. कुर्सी पर बैठकर लंगूर कभी सेब तो कभी अमरूद उठाकर खा लेता है. यह वीडियो मितौली तहसील के शिवाला तिराहे का है. लोगों का कहना है कि यह लंगूर कही से घूमता हुआ आया और फल की दुकान में घुस गया. वहीं, इससे डरकर दुकानदार वहां से भाग गया. लोगों ने दुकान से लंगूर को भागने के लिए काफी प्रयास किया. लोग फल की दुकान के बाहर डंडा लेकर खड़े हो गए. लेकिन, लंगूर किसी के हाथ नहीं आ रहा था. यह नजारा देखने के लिए शिवाला तिराहे पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं, जब लंगूर का पेट भर गया तब वह खुद ही दुकान से चला गया. तब जाकर दुकानदार की जान में जान आई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST