फीस जमा न होने पर स्कूल प्रबंधन में बच्चों को कई घंटो तक बस में बिठाया, Video Viral - पीलीभीत में स्कूल के बच्चों का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
पीलीभीत में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ बच्चे स्कूल बस के अंदर बैठे नजर आ रहे हैं. आरोप है कि फीस जमा न होने के कारण स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को बस में ही बैठा रहने दिया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल तृप्ति पांडे ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कुछ बच्चों की फीस जमा नहीं थी. ऐसे में बच्चों की छंटनी की जा रही थी, इसी समय किसी ने यह वीडियो बना लिया है. किसी भी बच्चे को पढ़ाई से वंचित नहीं रखा गया है. वीडियो बीसलपुर इलाके में आने वाले मदर्स पब्लिक स्कूल का बताया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST