मुख्तार अंसारी को सजा मिलने के बाद बोले अजय राय, न्यायपालिका पर भरोसा था - Mukhtar Ansari
🎬 Watch Now: Feature Video
कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा लेकर पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय गुरुवार को सुलतानपुर पहुंचे. पांच बार वारणसी से विधायक और पूर्व मंत्री अजय राय ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को सजा हुई है. इसके पीछे न्यायपालिका की निष्पक्षता और विश्वसनीयता कायम है. मैं न्यायपालिका को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं. मेरे बड़े भाई की जो हत्या हुई थी. उसी आधार पर 1996 में मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर लगाया गया था. 5 में से 4 मुकदमे में मुख्तार अंसारी बरी हो चुका है. पांचवा मुकदमा मेरा था. जिसमें मेरी गवाही के आधार पर न्यायपालिका ने सजा दी. सरकार उन्हें बचा रही है. भाजपा के लोग तो हमेशा मुख्तार अंसारी को बचाने में जुटे रहे. सरकार हमेशा उसके साथ खड़ी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST