सब जगह होली तो ब्रज में होता है होरा, उत्सवी रंग में रंगे दिखे विधायक श्रीकांत शर्मा - BJP MLA Shrikant Sharma
🎬 Watch Now: Feature Video
मथुरा. कान्हा की नगरी मथुरा में बसंत पंचमी के बाद से ही होली की धूम शुरू हो जाती है. गुरुवार को राधा वैली स्थित अपने आवास पर ऊर्जा मंत्री, मथुरा वृंदावन विधानसभा सीट से विधायक श्रीकांत शर्मा होली के रंग में रंगे हुए नजर आए. उन्होंने होली खेलने के साथ ही जमकर ठुमके लगाए. भाजपा विधायक श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सब जगह होली होती है और ब्रज में होरा होता है. आज ब्रज में होरा हो रहा है. देशवासी हमारे ब्रज में पधार रहे हैं. पूरा ब्रज रंग में डूबा हुआ है..देखे वीडियो
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST