डीजे की आवाज को लेकर दो पक्ष आमने-सामने, पत्थरबाजी की वीडियो वायरल - ईटीवी भारत यूपी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-14777252-thumbnail-3x2-pic.jpg)
अमरोहा: जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छंगा दरवाजा में होली के त्योहार पर डीजे बजाने को लेकर दो समुदाय के लोगो में जमकर विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि लोग योगी के गाने पर डांस कर रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने इसपर एतराज जताया और इसका विरोध करने लगे. लेकिन डी जे बजता रहा की तभी किसी ने पथराव शुरू कर दिया और देखते ही देखते दोनों समुदाय की ओर से पथराव होने लगा. इतना ही नहीं पुलिस की मौजूदगी भी में जमकर पत्थरबाजी हुई. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस अधीक्षक पूनम ने कहा कि जैसे-तैसे मामले को शांत कराते हुए घटना में घायल हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है और मुकदमा दर्ज कर चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि आगे की कार्रवाई जारी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST