जंगल सफारी पर निकले सैलानियों के सामने अचानक आया हाथी, देखें वीडियो - World Famous Jim Corbett National Park
🎬 Watch Now: Feature Video
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क के ढिकाला जोन में एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है. ढिकाला जोन में रोज की तरह पर्यटक को लेकर एक सफारी कैंटर जा रहा था, तभी अचानक हाथियों के झुंड में से एक हाथी कैंटर की ओर आ धमकता है. हाथी को अपनी ओर आता देख वाहन चालक गाड़ी को पीछे करता है. इस दौरान हाथी को नजदीक से हमला करते देख पर्यटकों में चीख-पुकार मच जाती है. कैंटर में मौजूद पर्यटकों के चिल्लाने की आवाज से हाथी रुक जाता है और दूसरे रास्ते चला जाता है. कैंटर चालक की सूझबूझ से सभी यात्री सुरक्षित बच गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST