सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की नजर ईटीवी भारत ऐप पर पड़ी, तो जानिए उन्होंने क्या कहा... - सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
🎬 Watch Now: Feature Video
अपनी खबरों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहने वाले संस्थान ईटीवी भारत के ईटीवी भारत ऐप की चर्चा अब चुनावी जनसभा में अखिलेश यादव भी करने लगे हैं. ईटीवी भारत के ईटीवी भारत ऐप को देखकर कार्यकर्ताओं से कहने लगे कि यह ईटीवी वाला स्मार्टफोन है क्या ? उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने एक करोड़ लैपटॉप बांटे हैं. जिसका दावा योगी बाबा अपनी जनसभाओं में कर रहे हैं. गौरतलब है कि उन्नाव जिले की भगवंत नगर विधानसभा से सपा प्रत्याशी अंकित सिंह परिहार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे थे. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते समय सपा अध्यक्ष ने योगी सरकार पर तंज कसे. तभी उनकी नजर ईटीवी भारत के एप पर पड़ी जिसके बाद उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या उन्हें एक करोड़ लैपटॉप और स्मार्टफोन मिल गए हैं. इस पर वहां मौजूद नौजवानों ने कहा कि अभी उन्हें कोई भी स्मार्टफोन नहीं मिला है. ईटीवी भारत का एप देखकर उन्होंने कहा कि यह तो ईटीवी का मोबाइल है. जैसे ही ईटीवी का नाम अखिलेश यादव के मुंह से निकला, वहां पर मौजूद सभी लोग दंग रह गए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST