वाराणसी : धर्म नगरी वाराणसी में रविवार को एक युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. घटना लालपुर-पांडेयपुर थाना क्षेत्र की है. युवक की मौत की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को हुई, पुलिस तत्काल मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान किशन गुप्ता (25 वर्ष) के रूप में हुई है. दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. पीड़ित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित परिजनों का कहना था कि युवक की हत्या हुई है.
वहीं, इस संबंध में थाना लालपुर-पाण्डेयपुर, सहायक पुलिस आयुक्त ज्ञानप्रकाश राय ने बताया कि मृतक किशन अनौली का रहने वाला था. मृतक करीब 10 दिनों से अपनी बहन के घर रह रहा था. नये साल पर दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद वह सो गया. सुबह सब ने देखा तो वह मृत पड़ा था. पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्ट्या एक्सेस ड्रिंकिंग का मामला लग रहा है. मामले की पड़ताल की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- PM मोदी ने खेल विश्वविद्यालय का किया शिलान्यास, बोले-योगी सरकार अपराधियों के साथ जेल-जेल खेल रही
दूसरी तरफ, मृतक किशन गुप्ता की बहन रेखा का कहना था कि भोला नामक युवक और उसके चार पांच दोस्तों के साथ किशन की शराब पीने को लेकर शर्त लगी थी. जिसके बाद किशन नशे में हो गया और भोला उसे घर में सुलाकर चला गया. हालांकि, बहन का ये भी आरोप है कि शराब में जहर मिलाकर पिलाने से किशन की मौत हुई है. बहन ने बताया कि वह सुबह काम पर चली गई थी. उसके देवर ने देखा की किशन की मौत हो गई है, जिसकी सूचना उसने रेखा को दी. वहीं, पुलिस मामले की छानबिन में लगी है कि आखिर इस घटना की असली वजह क्या है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप