ETV Bharat / state

गाय पकड़ने गए युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 9:23 PM IST

वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र में गाय पकड़ने गए एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों की सूचना के बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची. निजी वाहन कर ग्रामीणों ने युवक को सीएचसी चोलापुर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

युवक की मौत पर पसरा मातम
युवक की मौत पर पसरा मातम

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा बभनपुरा हाईवे पर घूम रही छुट्टा गाय को गुलाब (40) पुत्र स्वर्गीय जयराम पकड़ने गया था. इसी दौरान वाराणसी से जौनपुर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक मुबरखा गांव थाना चंदवक जिला जौनपुर का रहने वाला था.

दरअसल, घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने निजी वाहन कर युवक को सीएचसी चोलापुर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था. दूसरे नंबर के भाई की मौत 2 वर्ष पूर्व ही हो गई थी. युवक के 4 लड़के और एक लड़की है. एक लड़के की शादी हुई थी, बाकी की शादी करना बाकी है. मौत की सूचना पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया है.

गाय पकड़ने गया था युवक

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक छुट्टा गायों को पकड़ने के लिए आया था. ग्रामीणों ने उसके द्वारा लाई गई रस्सी को भी बरामद किया है. युवक छुट्टा गायों को ले जाकर क्या करता, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं हाईवे पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के बारे में जब खंड विकास अधिकारी चोलापुर कौशल कुमार सिंह से बात की गई, तो उनके द्वारा कहा गया कि क्षेत्रीय गांवों के लोग हाईवे पर गाय को छोड़कर चले जाते हैं.

हाईवे पर गायों का घूमना मौत को दे रहा दावत

आजमगढ़-वाराणसी हाईवे मार्ग पर छुट्टा गायों का लगातार झुंड में घूमना अभी भी जारी है. जिससे हाईवे मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही गाय भी घायल व मृत हो रही हैं. बता दें कि पूर्व में चोलापुर थाना क्षेत्र आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ जाने से 7 गायों की एक साथ दर्दनाक मौत हुई थी. जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर जिला अधिकारी के द्वारा कार्रवाई कर सस्पेंड किया गया था. खंड विकास अधिकारी चोलापुर को आदेशित किया गया था कि हाईवे पर घूम रही गायों को गो-आश्रय केंद्रों पर भिजवाया जाए. उनकी उचित देखभाल, चारा पानी की व्यवस्था कर कर्मचारियों को लगाया जाय. लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए चोलापुर ब्लॉक के कर्मचारी मौन धारण कर लिए हैं. लगातार हाईवे पर गायों को घूमना अभी भी जारी है, जिसके कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है.

वाराणसी : चोलापुर थाना क्षेत्र के टिसौरा बभनपुरा हाईवे पर घूम रही छुट्टा गाय को गुलाब (40) पुत्र स्वर्गीय जयराम पकड़ने गया था. इसी दौरान वाराणसी से जौनपुर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई. युवक मुबरखा गांव थाना चंदवक जिला जौनपुर का रहने वाला था.

दरअसल, घटना के बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची. जिसके बाद ग्रामीणों ने निजी वाहन कर युवक को सीएचसी चोलापुर भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची चोलापुर पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक तीन भाइयों में तीसरे नंबर पर था. दूसरे नंबर के भाई की मौत 2 वर्ष पूर्व ही हो गई थी. युवक के 4 लड़के और एक लड़की है. एक लड़के की शादी हुई थी, बाकी की शादी करना बाकी है. मौत की सूचना पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया है.

गाय पकड़ने गया था युवक

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो युवक छुट्टा गायों को पकड़ने के लिए आया था. ग्रामीणों ने उसके द्वारा लाई गई रस्सी को भी बरामद किया है. युवक छुट्टा गायों को ले जाकर क्या करता, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है. वहीं हाईवे पर घूम रहे छुट्टा पशुओं के बारे में जब खंड विकास अधिकारी चोलापुर कौशल कुमार सिंह से बात की गई, तो उनके द्वारा कहा गया कि क्षेत्रीय गांवों के लोग हाईवे पर गाय को छोड़कर चले जाते हैं.

हाईवे पर गायों का घूमना मौत को दे रहा दावत

आजमगढ़-वाराणसी हाईवे मार्ग पर छुट्टा गायों का लगातार झुंड में घूमना अभी भी जारी है. जिससे हाईवे मार्ग पर आने जाने वाले राहगीरों के साथ ही गाय भी घायल व मृत हो रही हैं. बता दें कि पूर्व में चोलापुर थाना क्षेत्र आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ जाने से 7 गायों की एक साथ दर्दनाक मौत हुई थी. जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल के ऊपर जिला अधिकारी के द्वारा कार्रवाई कर सस्पेंड किया गया था. खंड विकास अधिकारी चोलापुर को आदेशित किया गया था कि हाईवे पर घूम रही गायों को गो-आश्रय केंद्रों पर भिजवाया जाए. उनकी उचित देखभाल, चारा पानी की व्यवस्था कर कर्मचारियों को लगाया जाय. लेकिन जिलाधिकारी के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए चोलापुर ब्लॉक के कर्मचारी मौन धारण कर लिए हैं. लगातार हाईवे पर गायों को घूमना अभी भी जारी है, जिसके कारण सड़क हादसों में वृद्धि हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.