ETV Bharat / state

वाराणसी: आरक्षी भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार

यूपी के वाराणसी में मंगलवार को पुलिस लाइन में आरक्षी परीक्षा 2018 के मेडिकल परीक्षण के दौरान एक फर्जी अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है. दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचे युवक के फोटो और हस्ताक्षर के मिलान के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया.

आरक्षी भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार.
आरक्षी भर्ती में दूसरे की जगह परीक्षा देने पहुंचा युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 16, 2020, 12:03 PM IST

वाराणसी: आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए हो रहे मेडिकल परीक्षण के दौरान वाराणसी पुलिस ने दूसरे के अभ्यर्थी के स्थान पर मेडिकल टेस्ट देने आए युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार को पुलिस लाइन में आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 का मेडिकल परीक्षण था. इस दौरान अभ्यर्थी सोनी कुमार के स्थान पर मेडिकल टेस्ट देने आए अभ्यर्थी का फोटो और हस्ताक्षर मिलान ना होने पर पुलिस ने भर्ती बोर्ड द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट में लगे फोटो से मौजूद युवक की तस्वीर का मिलान किया. दस्तावेजों में लगे फोटो और युवक के चेहरे में मिलान न होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. तो पता चला युवक का नाम अनिकेत कुमार है, जो बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक अनिकेत ने सोनी कुमार नाम के वास्तविक अभ्यर्थी की जगह फर्जीवाड़ा किया था. उसके पास से प्राप्त अभिलेख में सोनी कुमार के फर्जी हस्ताक्षर भी मिले हैं. सीओ कैंट अभिषेक पांडेय का कहना है कि लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में खुद से मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए मंगलवार को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में कोविड-19 का प्रकोप देखने को मिला. 15 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के व्यापक प्रबंध से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा में 57 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे.

वाराणसी: आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 के लिए हो रहे मेडिकल परीक्षण के दौरान वाराणसी पुलिस ने दूसरे के अभ्यर्थी के स्थान पर मेडिकल टेस्ट देने आए युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि, मंगलवार को पुलिस लाइन में आरक्षी भर्ती परीक्षा 2018 का मेडिकल परीक्षण था. इस दौरान अभ्यर्थी सोनी कुमार के स्थान पर मेडिकल टेस्ट देने आए अभ्यर्थी का फोटो और हस्ताक्षर मिलान ना होने पर पुलिस ने भर्ती बोर्ड द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट में लगे फोटो से मौजूद युवक की तस्वीर का मिलान किया. दस्तावेजों में लगे फोटो और युवक के चेहरे में मिलान न होने पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. तो पता चला युवक का नाम अनिकेत कुमार है, जो बिहार के मुंगेर जिले का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार युवक अनिकेत ने सोनी कुमार नाम के वास्तविक अभ्यर्थी की जगह फर्जीवाड़ा किया था. उसके पास से प्राप्त अभिलेख में सोनी कुमार के फर्जी हस्ताक्षर भी मिले हैं. सीओ कैंट अभिषेक पांडेय का कहना है कि लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने इस पूरे प्रकरण में खुद से मुकदमा दर्ज कर आरोपी अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

वहीं, संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से पॉलिटेक्निक में दाखिले के लिए मंगलवार को आयोजित ऑनलाइन परीक्षा में कोविड-19 का प्रकोप देखने को मिला. 15 केंद्रों पर कोरोना से बचाव के व्यापक प्रबंध से थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी को प्रवेश दिया जा रहा था. परीक्षा में 57 फीसदी से अधिक अभ्यर्थी गैर हाजिर रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.