ETV Bharat / state

ब्रिटेन से आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 10:27 PM IST

भारत में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन (new corona strain) का मामला बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला वाराणसी में देखने को मिला, जहां ब्रिटेन से वाराणसी पहुंचे 26 वर्षीय युवक की रिपोर्ट में नए कोरोना स्ट्रेन की पुष्टी सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने की है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरे स्वास्थ्य महकमें में हड़कंप का माहौल व्याप्त हो गया है.

वाराणसी में कोरोना के नए स्ट्रेन का मरीज.
वाराणसी में कोरोना के नए स्ट्रेन का मरीज.

वाराणसीः ब्रिटेन से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में 50 से ज्यादा लोग पहुंचे हैं, जिसमें यह पहला मामला पॉजिटिव पाया गया है. अब तक यूपी में नए स्ट्रेन (new corona strain) के दो मामले मिल चुके हैं. उसको लेकर के अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भी अधिकारियों के साथ कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर समीक्षा बैठक की और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने को कहा है.

ब्रिटेन से लौटे लोगों जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार ने ब्रिटेन से लौटे लोगों की जांच कराने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ वाराणसी में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ब्रिटेन से वाराणसी लौटे युवक की भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर पर जाकर सैम्पल लिया. जहां युवक नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आने के बाद युवक को बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज चल रहा है.

दो दिन पहले वाराणसी पहुंचा था युवक

जानकारी के अनुसार ब्रिटेन से लौटा 26 वर्षीय युवक मूल रूप से पड़ोसी जिले मिर्जापुर का है. 2 दिन पहले वह वाराणसी के सुंदरपुर रिश्तेदार के यहां आया था. युवक के संक्रमित मिलने पर सुंदरपुर को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. साथ ही उसके रिश्तेदारों को जिला अस्पताल में लाकर के उनकी भी जांच कराई जा रही है.

वाराणसीः ब्रिटेन से पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में 50 से ज्यादा लोग पहुंचे हैं, जिसमें यह पहला मामला पॉजिटिव पाया गया है. अब तक यूपी में नए स्ट्रेन (new corona strain) के दो मामले मिल चुके हैं. उसको लेकर के अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश भी दिए गए हैं. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को भी अधिकारियों के साथ कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर समीक्षा बैठक की और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने को कहा है.

ब्रिटेन से लौटे लोगों जांच के लिए चलाया जा रहा विशेष अभियान

गौरतलब हो कि प्रदेश सरकार ने ब्रिटेन से लौटे लोगों की जांच कराने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के साथ वाराणसी में भी यह अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत ब्रिटेन से वाराणसी लौटे युवक की भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उसके घर पर जाकर सैम्पल लिया. जहां युवक नए स्ट्रेन से पॉजिटिव पाया गया. मुख्य चिकित्साधिकारी ने डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि पॉजिटिव आने के बाद युवक को बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जहां युवक का इलाज चल रहा है.

दो दिन पहले वाराणसी पहुंचा था युवक

जानकारी के अनुसार ब्रिटेन से लौटा 26 वर्षीय युवक मूल रूप से पड़ोसी जिले मिर्जापुर का है. 2 दिन पहले वह वाराणसी के सुंदरपुर रिश्तेदार के यहां आया था. युवक के संक्रमित मिलने पर सुंदरपुर को हॉटस्पॉट बना दिया गया है. साथ ही उसके रिश्तेदारों को जिला अस्पताल में लाकर के उनकी भी जांच कराई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.