वाराणसी: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर व बीरभानपुर में हाथरस में दलित लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की मौत पर दुष्कर्मियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग हो रही है. इसको लेकर शहर में लड़कियां और महिलाएं सड़क पर उतरीं. लोक समिति द्वारा आयोजित जन आक्रोश रैली में महिलाओं ने मुंह पर काली पट्टी बांधकर छेड़खानी, दुष्कर्म और महिला हिंसा के खिलाफ रैली निकाली.
प्रदर्शनकारियों ने परिवार के लिए आर्थिक मदद और नौकरी की रखी मांग
नंदघर पर पहुंचकर महिलाएं दुष्कर्मियों को फांसी दो, महिला हिंसा बंद करो, छेड़खानी पर रोक लगाओ, चुप नहीं रहना है हिंसा नहीं सहना है, भ्रष्ट सरकार होश में आओ महिलाओं को सुरक्षा दो जैसे जोरदार नारे लगाए. लोगों ने दुष्कर्मियों को अविलम्ब सजा देने, पीड़िता के परिवार वालों को मुआवजा व सरकारी नौकरी और महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई. महिलाओं ने हाथरस की पीड़ित बेटी को श्रद्धांजलि दी और महिला हिंसा को जड़ से मिटाने का संकल्प लिया. दूसरी तरफ बीरभानपुर गांव में लड़कियों और महिलाओं ने पंचायत भवन पर हाथरस गैंगरेप के खिलाफ प्रदर्शन किया.
14 सितम्बर को हाथरस की लड़की को गांव के ही चार दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म करके जानलेवा हमला कर दिया था. इतना ही नहीं दुष्कर्मियों ने दुष्कर्म करने के बाद पीड़िता की जीभ भी काट दी था. इसके बाद से पीड़िता को अलीगढ़ के एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था. करीब दो सप्ताह से जिन्दगी और मौत से जूझ रही पीड़िता की उपचार के दौरान मंगलवार को सफदरगंज अस्पताल में मौत हो गई.