वाराणसी: कहते हैं कि 'भगवान के घर देर है अंधेर नहीं' और इसी कहावत को इस देश के कानून ने चरितार्थ कर दिखाया है. दरअसल, निर्भया के आरोपियों को आज फांसी के फंदे पर लटका दिया गया. शुक्रवार सुबह निर्भया के चारों दोषियों को तिहाड़ जेल में फांसी दी गई. वहीं वाराणसी में भी महिलाओं ने निर्भया को इंसाफ मिलने पर जमकर खुशियां मनाई. महिलाओं ने होली खेली और मिठाइयां खिलाकर एक-दूसरे को बधाई दी.
वाराणसी के वरुणा पार व खोजवा क्षेत्र में महिलाओं ने जमकर जश्न मनाया. निर्भया के दोषियों को फांसी दिए जाने के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे के चेहरे पर गुलाल लगाकर और तिलक लगाकर बधाई दी. महिलाओं का कहना था कि अब कम से कम इस फैसले के बाद ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के मन में एक डर बैठेगा और महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस करेंगी.
महिलाओं का कहना था कि भले होली बीते दिनों रही हो, लेकिन हम सब ने तो आज होली का जश्न मनाया है और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई भी दी है. वहीं महिलाओं ने अपनी खुशी का इजहार थाली पीटकर भी किया.