ETV Bharat / state

वाराणसी: ब्यूटी पार्लर खुलने से महिलाओं में खुशी की लहर - जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में ब्यूटी पार्लर खोलने की जिलाधिकारी कौशल राज किशोर ने अनुमति दे दी है. इससे महिलाओं में खुशी की लहर है. महिलाओं के मन में क्या चल रहा है, यही जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम ब्यूटी पार्लर गई और वहां मौजूद महिलाओं से बातचीत की.

beauty parlor opened in varanasi
वाराणसी में खुले ब्यूटी पार्लर.
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 3:33 PM IST

वाराणसी: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर बाजारों में दुकानों के खुलने की गाइडलाइन में परिवर्तन किया जा रहा है. इसका मकसद यह है कि लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके और सभी का जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चलता रहे. इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा दुकान खोलने के समय में एक बार फिर से परिवर्तन कर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत शनिवार की बंदी को समाप्त कर दिया गया है.

ब्यूटी पार्लर खुलने से महिलाओं में खुशी.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • शनिवार की बंदी समाप्त होने से बाजारों में रौनक.
  • ब्यूटी पार्लर खुलने से संचालक और महिलाओं में खुशी की लहर
  • महिलाओं ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का किया धन्यवाद

शहर के सिगरा क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर संचालिका स्मृति ने कहा कि जिलाधिकारी की इस पहल के लिए उन्हें दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने हम सबकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नेक पहल की है, जिससे हम सब बेहद खुश हैं. जिलाधिकारी की इस पहल से हम सबको काफी लाभ होगा क्योंकि शनिवार और रविवार दो दिन ऐसा होता है, जब व्यवसाय व अन्य पेशे से जुड़े लोग पार्लर आते हैं और अपनी ग्रूमिंग कराते हैं.

रविवार को साप्ताहिक बंदी है. शनिवार को बाजार खुल जाने से हम सबके सामने उम्मीद की एक नई किरण जग गई है. हम उम्मीद करते हैं कि आगामी आने वाले दिनों में रविवार को भी की जाने वाली बंदी समाप्त हो जाएगी और हम सबका जीवन और बेहतर होगा.
-स्मृति, ब्यूटी पार्लर संचालिका

पार्लर में काम करने वाली भारती ने बताया कि हम बेहद खुश हैं कि हम वापस से जॉब पर आने लगे क्योंकि लॉकडाउन में पार्लर बंद था. हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा था. अब हम वापस से नौकरी करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: शनिवार को खत्म हुआ लॉकडाउन तो लौटी बाजारों की रौनक

पार्लर आई ग्राहक स्मृता ने बताया कि शनिवार को पार्लर खुलने से हमारे लिए काफी अच्छा हो गया है. हम एक वर्किंग वूमेन हैं. हम लोगों के लिए शनिवार और रविवार ही बचता है. ऐसे में अभी संडे बंद है तो सैटरडे को पार्लर खुलना हमारे लिए ब्लेसिंग जैसा हो गया है.

पार्लर बंद होने की वजह से हम सब अपनी ग्रूमिंग नहीं कर पा रहे थे परंतु अब हम खुद के लिए भी समय निकाल लेंगे. इसके लिए मैं वाराणसी प्रशासन को दिल से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हम सब के बारे में सोचा क्योंकि महिलाओं के लिए पार्लर बेहद जरूरी है. पार्लर एक बेहतरीन जरिया होता है, जिससे महिलाएं अपनी केयर करती हैं.
-स्मृता, ग्राहक

वाराणसी: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा समय-समय पर बाजारों में दुकानों के खुलने की गाइडलाइन में परिवर्तन किया जा रहा है. इसका मकसद यह है कि लोगों को कोरोना महामारी से सुरक्षित रखा जा सके और सभी का जीविकोपार्जन सुचारू रूप से चलता रहे. इसी क्रम में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के द्वारा दुकान खोलने के समय में एक बार फिर से परिवर्तन कर नई गाइडलाइन जारी की गई है. इसके तहत शनिवार की बंदी को समाप्त कर दिया गया है.

ब्यूटी पार्लर खुलने से महिलाओं में खुशी.

महत्वपूर्ण बिंदु

  • शनिवार की बंदी समाप्त होने से बाजारों में रौनक.
  • ब्यूटी पार्लर खुलने से संचालक और महिलाओं में खुशी की लहर
  • महिलाओं ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा का किया धन्यवाद

शहर के सिगरा क्षेत्र स्थित एक ब्यूटी पार्लर संचालिका स्मृति ने कहा कि जिलाधिकारी की इस पहल के लिए उन्हें दिल से शुक्रिया अदा करते हैं. उन्होंने हम सबकी समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नेक पहल की है, जिससे हम सब बेहद खुश हैं. जिलाधिकारी की इस पहल से हम सबको काफी लाभ होगा क्योंकि शनिवार और रविवार दो दिन ऐसा होता है, जब व्यवसाय व अन्य पेशे से जुड़े लोग पार्लर आते हैं और अपनी ग्रूमिंग कराते हैं.

रविवार को साप्ताहिक बंदी है. शनिवार को बाजार खुल जाने से हम सबके सामने उम्मीद की एक नई किरण जग गई है. हम उम्मीद करते हैं कि आगामी आने वाले दिनों में रविवार को भी की जाने वाली बंदी समाप्त हो जाएगी और हम सबका जीवन और बेहतर होगा.
-स्मृति, ब्यूटी पार्लर संचालिका

पार्लर में काम करने वाली भारती ने बताया कि हम बेहद खुश हैं कि हम वापस से जॉब पर आने लगे क्योंकि लॉकडाउन में पार्लर बंद था. हमारे सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा था. अब हम वापस से नौकरी करके अपनी जरूरतों को पूरा कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: वाराणसी: शनिवार को खत्म हुआ लॉकडाउन तो लौटी बाजारों की रौनक

पार्लर आई ग्राहक स्मृता ने बताया कि शनिवार को पार्लर खुलने से हमारे लिए काफी अच्छा हो गया है. हम एक वर्किंग वूमेन हैं. हम लोगों के लिए शनिवार और रविवार ही बचता है. ऐसे में अभी संडे बंद है तो सैटरडे को पार्लर खुलना हमारे लिए ब्लेसिंग जैसा हो गया है.

पार्लर बंद होने की वजह से हम सब अपनी ग्रूमिंग नहीं कर पा रहे थे परंतु अब हम खुद के लिए भी समय निकाल लेंगे. इसके लिए मैं वाराणसी प्रशासन को दिल से धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने हम सब के बारे में सोचा क्योंकि महिलाओं के लिए पार्लर बेहद जरूरी है. पार्लर एक बेहतरीन जरिया होता है, जिससे महिलाएं अपनी केयर करती हैं.
-स्मृता, ग्राहक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.