वाराणसी: लोहता थाना क्षेत्र अंतर्गत बखरियां ग्राम में रविवार की देर रात मीना पटेल नामक वृद्ध महिला की ईंट से कूचकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. वहीं मृतका के पति की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. फिलहाल फॉरेंसिक टीम बुलाकर जांच कराई जा रही है.
मृतका के पति के अनुसार देर रात हत्या की गई है. उसका कहना है कि सभी रात में खाना खाने के बाद सो गए थे, जब वह देर रात को जागा, तो यह सब देखकर दंग रह गया. उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस का कहना है कि अगर महिला का पति उसके बगल में सोया था, तो उसे हत्या की भनक कैसे नहीं हुई? फिलहाल पुलिस वारदात से संबंधित सभी पहलुओं को बेहद संजीदगी से देख रही है.
मामला संदिग्ध नजर आ रहा है. ताज्जुब की बात यह है कि बगल में सोए पति को पता नहीं चला कि उसकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. पुलिस वारदात से संबंधित सभी पहलुओं की पड़ताल कर रही है.
अभिषेक कुमार पाण्डेय, सीओ सदर