वाराणसी: जिले के एडीजे जोन कार्यालय के सामने एक महिला ने अपने पति से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. घटना से पूरे कार्यालय में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आनन-फानन में पुलिसकर्मियों ने महिला को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया. डॉक्टरों का कहना है कि महिला की स्थिति गंभीर है. महिला के बेटे का कहना है कि पिता न ही परिवार पर ध्यान दे रहे हैं और न ही खर्च दे रहे हैं.
क्या है पूरा मामला
- एडीजी कार्यालय में महिला ने विषाक्त पदार्थ खा लिया, जिसके बाद महिला को दीनदयाल अस्पताल पहुंचाया गया.
- महिला का नाम कमला देवी है, जिनके पति भदोही में हेड कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात हैं.
- महिला के पुत्र श्याम जी यादव ने बताया कि 20 वर्षों से पिता भरत प्रसाद यादव अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए पैसे नहीं देता था.
- अपनी फरियाद को लेकर कमला देवी कई अधिकारियों के चक्कर काट चुकी हैं, लेकिन हर जगह से निराशा हाथ लगी.
- राम जी के मुताबिक आज भी वह एडीजी कार्यालय फरियाद लेकर पहुंचे थे, तभी कमला देवी ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की.
एक महिला ने जहर खा लिया है. जैसे सूचना मिली वैसे ही उसको दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अभी तक की पूछताछ में सामने आया है कि महिला के पति उसको पैसे नहीं देते थे और उसका रिटायरमेंट नजदीक है.
- डॉ. अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी