ETV Bharat / state

वाराणसी में बनाया गया नया रेड जोन, कुल हॉटस्पॉट की संख्या हुई पांच

वाराणसी में एक नए हॉटस्पॉट के साथ कुल हॉटस्पॉट्स की संख्या पांच हो गई है. नक्खीघाट मोहल्ले के दनियालपुर को चिह्नित कर नया रेड जोन हॉटस्पॉट बनाया गया है. यहां पर एक कोरोना पॉजिटिव मामला पाया गया है.

varanasi
वाराणसी
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 12:32 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस धीरे-धीरे अब बनारस में भी अपना पांव पसारने लगा है. यहां 4 हॉटस्पॉट पहले से ही थे, लेकिन अब पांचवा हॉटस्पॉट बनाया गया है. नक्खीघाट मोहल्ले के दनियालपुर को चिह्नित किया गया है. इस इलाके में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पूरे इलाके को हर ओर से सील कर दिया गया है. अब न कोई मोहल्ले से बाहर जा सकेगा न ही कोई अंदर आ सकेगा.

संक्रमित मरीज परिवार के 14 लोगों से संपर्क में था. इन परिवारवालों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां पर लगातार नगर निगम के कर्मचारी साफ-साफाई कर रहे है. पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम परिवार के 14 लोगों के सैंपल ले गई हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके को रेड जोन बना दिया गया है. इलाके में हर किसी के घर जरूरत का सामान भेजा जाएग, लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बाहरी इलाकों से किसी के भी आने की अनुमति नहीं है.

वहीं बफर जोन में जिन लोगों का घर है उनको एक निश्चित समय सीमा के तहत ही घर से बाहर निकलने और सामान लेने की अनुमति दी गई है. बता दे कि नक्खीघाट निवासी के अलावा अन्य केस मदनपुरा और पितरकुण्डा के हॉटस्पॉट से संबंधित है. पांडे हवेली और जमात के नए पॉजिटिव व्यक्ति का घर बफर हॉटस्पॉट जोन में है.

वाराणसी: कोरोना वायरस धीरे-धीरे अब बनारस में भी अपना पांव पसारने लगा है. यहां 4 हॉटस्पॉट पहले से ही थे, लेकिन अब पांचवा हॉटस्पॉट बनाया गया है. नक्खीघाट मोहल्ले के दनियालपुर को चिह्नित किया गया है. इस इलाके में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पूरे इलाके को हर ओर से सील कर दिया गया है. अब न कोई मोहल्ले से बाहर जा सकेगा न ही कोई अंदर आ सकेगा.

संक्रमित मरीज परिवार के 14 लोगों से संपर्क में था. इन परिवारवालों का भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है. इस मामले पर सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि यहां पर लगातार नगर निगम के कर्मचारी साफ-साफाई कर रहे है. पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेडिकल टीम परिवार के 14 लोगों के सैंपल ले गई हैं. इसके साथ ही पूरे इलाके को रेड जोन बना दिया गया है. इलाके में हर किसी के घर जरूरत का सामान भेजा जाएग, लोगों को घर में रहने के निर्देश दिए गए हैं. बाहरी इलाकों से किसी के भी आने की अनुमति नहीं है.

वहीं बफर जोन में जिन लोगों का घर है उनको एक निश्चित समय सीमा के तहत ही घर से बाहर निकलने और सामान लेने की अनुमति दी गई है. बता दे कि नक्खीघाट निवासी के अलावा अन्य केस मदनपुरा और पितरकुण्डा के हॉटस्पॉट से संबंधित है. पांडे हवेली और जमात के नए पॉजिटिव व्यक्ति का घर बफर हॉटस्पॉट जोन में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.