वाराणसी: प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक मीटिंग की. मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को अपराध पर लगाम लगाने की सख्त हिदायत दी. मुख्यमंत्री ने यह भी दिशा-निर्देश जारी किया था कि संगीन मामलों में लिप्त हो और अपराधिक किस्म के लोगों पर जल्द कार्रवाई की जाए. वहीं शस्त्र लाइसेंस दिया गया है, उनके लाइसेंस को निरस्त कर दिया जाए. फिलहाल पुलिस ने निर्देश पर अमल करते हुए पूरी लिस्ट बना ली है.
दरअसल, वाराणसी में बीते 1 महीने में अपराधियों ने कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे दिया, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है. फिलहाल बीते 28 अगस्त को हुए दोहरे हत्याकांड में अभी अभियुक्तों की धरपकड़ पुलिस करने में लगी है. अभी अपराधी पुलिस की पहुंच से बाहर हैं, जिसे देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने निर्देश जारी किया है कि जल्द से जल्द उन लोगों की लिस्ट बना ली जाए, जिन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही उनके पास जो शस्त्र लाइसेंस हैं, उसे निरस्त करने की भी बात चल रही है.
आला अधिकारियों का कहना है कि सबसे पहले उन लोगों के शस्त्र लाइसेंस को कैंसिल किया जा रहा है, जिनके ऊपर ढेरों अपराधिक मामले दर्ज हैं. ऐसे लोगों की लिस्ट बना दी गई है. उन पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. वर्तमान सरकार पर विपक्षी पार्टियों का दबाव बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में लगातार हो रहे आपराधिक घटनाओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार सरकार का विरोध कर रहे हैं. वहीं सूबे के मुखिया ने उत्तर प्रदेश में अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए कड़ा रुख अपना लिया है.