वाराणसी: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे भारत में भी बड़ रहा है. इसे रोकने के लिए ही 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा समस्या उन परिवारों को हो रहा है जो प्रतिदिन कमाते और खाते हैं. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं लोगों के घरों तक जाकर राशन दे रही है. वहीं जिले में मानवता को संदेश देने वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
जिले के पार्षद प्रतिनिधि अवनीश यादव ने बताया कि लोग गरीब हैं या अमीर हैं उससे मतलब नहीं है, लोग मजबूर हैं और जरूरतमंद हैं. हम उनके फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालकर उनकी पहचान को उजागर कर रहे हैं. कहीं न कहीं ये उन लोगों की आत्मा को ठेस पहुंच सकती है. इसलिए हमने फोटो तो लिया, लेकिन उनके चेहरे को छिपा दिया. आगे लोगों से भी अपील करेंगे कि वह फोटो लेना चाहते हैं तो लें लेकिन पहचान को गुप्त रखें.
ये भी पढ़ें- 'नमामि गंगे' में खर्च हुए करोड़ों, लॉकडाउन से निर्मल हुईं गंगा