ETV Bharat / state

कोरोनावायरस: कोरोना के इस जंग में इंसानियत को जिंदा कर रहा है यह वायरल फोटो - case of coronavirus in up

उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में एक वायरल फोटो इन दिनों खूब चर्चा का विषय बना हुआ है. इस वायरल फोटो में एक शख्स एक महिला को सहायता सामग्राी ( राशन) देते हुए नजर आ रहा है, हालांक फोटो में स्माइली लगाकर महिला की पहचान को छिपाया गया है.

कोरोना के इस जंग में इंसानियत को जिंदा कर रहा है यह वायरल फोटो
कोरोना के इस जंग में इंसानियत को जिंदा कर रहा है यह वायरल फोटो
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 2:59 PM IST

वाराणसी: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे भारत में भी बड़ रहा है. इसे रोकने के लिए ही 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा समस्या उन परिवारों को हो रहा है जो प्रतिदिन कमाते और खाते हैं. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं लोगों के घरों तक जाकर राशन दे रही है. वहीं जिले में मानवता को संदेश देने वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वाराणसी समाचार
कोरोना के इस जंग में इंसानियत को जिंदा कर रहा है यह वायरल फोटो
जिले में सोशल मीडिया पर अपलोड फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ड नंबर 60 पियरी कला के पार्षद प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की गरीब जनता को राशन दे रहे हैं. फोटो भी खींच रहे हैं, लेकिन उन सब फोटो में जिसे उन्होंने राशन दिया है उसकी फोटो के पास स्माइली लगा रहे हैं और पहचान को छिपा रहे हैं.

जिले के पार्षद प्रतिनिधि अवनीश यादव ने बताया कि लोग गरीब हैं या अमीर हैं उससे मतलब नहीं है, लोग मजबूर हैं और जरूरतमंद हैं. हम उनके फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालकर उनकी पहचान को उजागर कर रहे हैं. कहीं न कहीं ये उन लोगों की आत्मा को ठेस पहुंच सकती है. इसलिए हमने फोटो तो लिया, लेकिन उनके चेहरे को छिपा दिया. आगे लोगों से भी अपील करेंगे कि वह फोटो लेना चाहते हैं तो लें लेकिन पहचान को गुप्त रखें.

ये भी पढ़ें- 'नमामि गंगे' में खर्च हुए करोड़ों, लॉकडाउन से निर्मल हुईं गंगा

वाराणसी: कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे भारत में भी बड़ रहा है. इसे रोकने के लिए ही 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा समस्या उन परिवारों को हो रहा है जो प्रतिदिन कमाते और खाते हैं. ऐसे में कई सामाजिक संस्थाएं लोगों के घरों तक जाकर राशन दे रही है. वहीं जिले में मानवता को संदेश देने वाली एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

वाराणसी समाचार
कोरोना के इस जंग में इंसानियत को जिंदा कर रहा है यह वायरल फोटो
जिले में सोशल मीडिया पर अपलोड फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें वार्ड नंबर 60 पियरी कला के पार्षद प्रतिनिधि अपने क्षेत्र की गरीब जनता को राशन दे रहे हैं. फोटो भी खींच रहे हैं, लेकिन उन सब फोटो में जिसे उन्होंने राशन दिया है उसकी फोटो के पास स्माइली लगा रहे हैं और पहचान को छिपा रहे हैं.

जिले के पार्षद प्रतिनिधि अवनीश यादव ने बताया कि लोग गरीब हैं या अमीर हैं उससे मतलब नहीं है, लोग मजबूर हैं और जरूरतमंद हैं. हम उनके फोटो लेकर सोशल मीडिया पर डालकर उनकी पहचान को उजागर कर रहे हैं. कहीं न कहीं ये उन लोगों की आत्मा को ठेस पहुंच सकती है. इसलिए हमने फोटो तो लिया, लेकिन उनके चेहरे को छिपा दिया. आगे लोगों से भी अपील करेंगे कि वह फोटो लेना चाहते हैं तो लें लेकिन पहचान को गुप्त रखें.

ये भी पढ़ें- 'नमामि गंगे' में खर्च हुए करोड़ों, लॉकडाउन से निर्मल हुईं गंगा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.