वाराणसी: जिले के जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में ग्रामीणों द्वारा पुलिस पर हमला करने का मामला सामने आया है. घटना उस समय की है जब क्राइम ब्रांच की टीम अपराधी को पकड़ने के लिए गांव पहुंची थी. जिसका गांव वालों ने विरोध जताया. विरोध के बाद पुलिस ने जब अपराधी को नहीं छोड़ा, तब गांव वालों ने मिलकर पुलिस पर हमला कर दिया. जिसमें रोहनिया थानाध्यक्ष बुरी तरीके से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा गया है.
- जंसा थाना क्षेत्र के हरसोस गांव में क्राइम ब्रांच की टीम अपराधी को पकड़ने पहुंची थी.
- क्राइम ब्रांच की टीम के साथ थाना अध्यक्ष रोहनिया भी पहुंचे थे.
- पुलिस टीम ने अपराधी को पकड़कर लाने की कोशिश की.
- पुलिस का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने पुलिस वालों पर पथराव कर दिया.
- घटना में क्राइम ब्रांच के सिपाही और थानाध्यक्ष, रोमानिया गंभीर रूप से घायल हो गए.
- घायल सिपाहियों का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.