ETV Bharat / state

धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान, चर्च के सामने किया हनुमान चालीसा का पाठ - वाराणसी लेटेस्ट न्यूज

विहिप व बजरंग दल के मुताबिक ईसाई धर्म के लोगों की तरफ से हिंदुओं को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. इसके चलते 10 दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें धर्मांतरण करने वाले लोगों को जागरुक किया जा रहा है.

धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान
धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान
author img

By

Published : Dec 27, 2021, 6:07 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 6:14 PM IST

वाराणसी: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की तरफ से 10 दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत धर्मांतरण करने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक बीते दिनों चर्च जाने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. ईसाई धर्म के लोगों की तरफ से हिंदुओं को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिसके खिलाफ लोग जन जागरण अभियान किया जा रहा है.

बता दें कि विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से 21 दिसंबर को शुरू हुई जन जागरण रैली 31 दिसंबर तक निकाली जाएगी. धर्मांतरण रोकने के संदेश के साथ यह रैली वाराणसी के सारनाथ से शुरू होकर जुलूस चांदमारी स्थित चर्च के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. जहां बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट के पास एक टेबल पर हनुमान जी की तस्वीर रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरियों पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का आरोप लगाया. इस दौरान विहिप और बजरंगदल ने योगी सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग की.

धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान

यह भी पढ़ें- काकादेव थाने में कंबल ओढ़े पीयूष ने काटी रात, कोर्ट के लिए रवाना

बजरंगदल के संयोजक निखिल त्रिपाठी रुद्र ने कहा कि ईसाई धर्म मिशनरियों की तरफ से छोटे व निम्न वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं. कहा धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई है साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है. वहीं विहिप महानगर मंत्री राजन गुप्ता ने बताया धर्मांतरण के खिलाफ लगातार विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसी के चलते 21 से 31 दिसंबर तक यह रैली निकाली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल की तरफ से 10 दिवसीय जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत धर्मांतरण करने वाले लोगों को जागरूक किया जा रहा है. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के मुताबिक बीते दिनों चर्च जाने वाले लोगों के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है. ईसाई धर्म के लोगों की तरफ से हिंदुओं को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है. जिसके खिलाफ लोग जन जागरण अभियान किया जा रहा है.

बता दें कि विश्वहिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की तरफ से 21 दिसंबर को शुरू हुई जन जागरण रैली 31 दिसंबर तक निकाली जाएगी. धर्मांतरण रोकने के संदेश के साथ यह रैली वाराणसी के सारनाथ से शुरू होकर जुलूस चांदमारी स्थित चर्च के पास पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई. जहां बजरंगदल कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट के पास एक टेबल पर हनुमान जी की तस्वीर रखकर हनुमान चालीसा का पाठ किया. कार्यकर्ताओं ने ईसाई मिशनरियों पर बड़े पैमाने पर धर्मांतरण का आरोप लगाया. इस दौरान विहिप और बजरंगदल ने योगी सरकार से इस पर अंकुश लगाने की मांग की.

धर्मांतरण के खिलाफ विहिप व बजरंग दल का जन जागरण अभियान

यह भी पढ़ें- काकादेव थाने में कंबल ओढ़े पीयूष ने काटी रात, कोर्ट के लिए रवाना

बजरंगदल के संयोजक निखिल त्रिपाठी रुद्र ने कहा कि ईसाई धर्म मिशनरियों की तरफ से छोटे व निम्न वर्ग के लोगों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन दे रहे हैं. कहा धर्मांतरण के खिलाफ लोगों को जागरुक करने के लिए रैली निकाली गई है साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है. वहीं विहिप महानगर मंत्री राजन गुप्ता ने बताया धर्मांतरण के खिलाफ लगातार विश्व हिंदू परिषद की तरफ से जागरुकता अभियान चलाया जाता है. इसी के चलते 21 से 31 दिसंबर तक यह रैली निकाली जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 27, 2021, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.