ETV Bharat / state

बनारसी छोरे ने अमेरिकन छोरी से की शादी, दोनों को कतर में हुआ था प्यार - वाराणसी युवक और अमेरिकन युवती की शादी

वाराणसी में एक अमेरिकन युवती की भारत के छोरे से शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. दोनों ने यहां हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की. दोनों को कतर में प्यार हुआ था और इसके बाद कोर्ट मैरिज कर ली थी.

वाराणसी
वाराणसी
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 9:44 PM IST

वाराणसी: किसी ने क्या खूब कहा है कि जोड़ियां ऊपर बनाई जाती हैं, नीचे तो सब रिश्ते बनते हैं. ये कहावत वाराणसी के फूलपुर निवासी युवक पर ठीक बैठती है. उसने हिंदू रीति-रिवाज से अमेरिका की तानिया पब्लिको के साथ वाराणसी जौनपुर बॉर्डर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में शुक्रवार को सात फेरे लिए. यह दोनों एक-दूसरे को साल भर से ज्यादा समय से जानते थे और प्यार करते थे. इस समय दोनों वाराणसी में हैं. सात समंदर पार से भारत में आकर शादी रचाने वाली अमेरिका की तानिया पब्लिको अब भारतीय परंपराओं में खुद को ढाल रही है.

ताजमहल में तानिया पब्लिको और अखिलेश विश्वकर्मा
ताजमहल में तानिया पब्लिको और अखिलेश विश्वकर्मा

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा ने अमेरिका की युवती तानिया पब्लिको के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में सात फेरे लिए. अखिलेश ने बताया कि तानिया को ठीक से हिंदी नहीं आती है. विदेशी युवती के साथ गांव के युवक अखिलेश विश्वकर्मा की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

अखिलेश ने बताया कि तानिया पब्लिको का जन्म इटली में हुआ. उसकी पढ़ाई फिलिपीन्स में पूरी हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद तानिया पब्लिको ने कतर में शिक्षिका की नौकरी जॉइन कर ली. अखिलेश ने बताया कि कतर में ही उसकी तानिया पब्लिको से मुलाकात हुई. इसके बाद सन 2022 में दोनों को प्यार हो गया. तानिया के परिवार के लोग अमेरिका में रहते हैं.

जॉर्जिया में दोनों ने कोर्ट मैरिज की

अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह भारत से होटल मैनेजमेंट करने के बाद कतर में केबिन क्रू की नौकरी कतर एयरवेज में कर रहा था. यहां पर उसकी अमेरिका की तानिया पब्लिको से मुलाकात हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद जार्जिया में 1 मार्च 2023 में कोर्ट मैरेज कर ली. इन दिनों अखिलेश और तानिया पब्लिको ने भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की. उनकी शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. अखिलेश ने बताया कि उसके पिता सुभाष विश्वकर्मा कारपेंटर हैं.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत ने डिप्टी सीएम के साथ देखी 'जेलर' मूवी, CM Yogi से आवास पर की मुलाकात

वाराणसी: किसी ने क्या खूब कहा है कि जोड़ियां ऊपर बनाई जाती हैं, नीचे तो सब रिश्ते बनते हैं. ये कहावत वाराणसी के फूलपुर निवासी युवक पर ठीक बैठती है. उसने हिंदू रीति-रिवाज से अमेरिका की तानिया पब्लिको के साथ वाराणसी जौनपुर बॉर्डर स्थित त्रिलोचन महादेव मंदिर में शुक्रवार को सात फेरे लिए. यह दोनों एक-दूसरे को साल भर से ज्यादा समय से जानते थे और प्यार करते थे. इस समय दोनों वाराणसी में हैं. सात समंदर पार से भारत में आकर शादी रचाने वाली अमेरिका की तानिया पब्लिको अब भारतीय परंपराओं में खुद को ढाल रही है.

ताजमहल में तानिया पब्लिको और अखिलेश विश्वकर्मा
ताजमहल में तानिया पब्लिको और अखिलेश विश्वकर्मा

वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र के करखियांव गांव निवासी अखिलेश विश्वकर्मा ने अमेरिका की युवती तानिया पब्लिको के साथ हिंदू रीति-रिवाज के साथ जौनपुर के त्रिलोचन महादेव मंदिर में सात फेरे लिए. अखिलेश ने बताया कि तानिया को ठीक से हिंदी नहीं आती है. विदेशी युवती के साथ गांव के युवक अखिलेश विश्वकर्मा की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.

अखिलेश ने बताया कि तानिया पब्लिको का जन्म इटली में हुआ. उसकी पढ़ाई फिलिपीन्स में पूरी हुई. पढ़ाई पूरी करने के बाद तानिया पब्लिको ने कतर में शिक्षिका की नौकरी जॉइन कर ली. अखिलेश ने बताया कि कतर में ही उसकी तानिया पब्लिको से मुलाकात हुई. इसके बाद सन 2022 में दोनों को प्यार हो गया. तानिया के परिवार के लोग अमेरिका में रहते हैं.

जॉर्जिया में दोनों ने कोर्ट मैरिज की

अखिलेश विश्वकर्मा ने बताया कि वह भारत से होटल मैनेजमेंट करने के बाद कतर में केबिन क्रू की नौकरी कतर एयरवेज में कर रहा था. यहां पर उसकी अमेरिका की तानिया पब्लिको से मुलाकात हुई और फिर दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया. इसके बाद जार्जिया में 1 मार्च 2023 में कोर्ट मैरेज कर ली. इन दिनों अखिलेश और तानिया पब्लिको ने भारत आकर हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी की. उनकी शादी पूरे गांव में चर्चा का विषय बनी हुई है. अखिलेश ने बताया कि उसके पिता सुभाष विश्वकर्मा कारपेंटर हैं.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार रजनीकांत ने डिप्टी सीएम के साथ देखी 'जेलर' मूवी, CM Yogi से आवास पर की मुलाकात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.