ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में पांचाल घाट पर दो चचेरे भाई डूबे, गंगा नदी में स्टीमर चालक ने मां को बचाया - FARRUKHABAD NEWS

मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद, युवकों की तलाश में लगाए गये गोताखोर.

पांचाल घाट पर मौजूद पुलिस अधिकारी
पांचाल घाट पर मौजूद पुलिस अधिकारी (Photo credit: ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 9:46 PM IST

फर्रुखाबाद : जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट पर गुरुवार को दो युवक गंगा स्नान करते समय डूब गये. दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. इस दौरान स्टीमर चालक की सूझबूझ से मां को बचाया लिया गया. युवकों का देर रात तक सुराग नहीं लगा है. युवकों की तलाश में कई गोताखोरों को लगाया गया है. मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.

प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम चौकी महमदपुर निवासी युवक विवेक (18) अपने चचेरे भाई मोहित (18), पिता अशोक सहित परिवार के साथ गंगा स्नान करने आया था. पांचाल घाट पर गंगा स्नान करते समय दोनों युवक अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. विवेक को डूबता देखकर मां अन्नपूर्णा ने भी गंगा में छलांग लगा दी, जिससे वह भी डूबने लगी. उन्होंने बताया कि स्टीमर चालक ने महिला को डूबने से बचा लिया, लेकिन युवकों को डूबने से नहीं बचा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

सूचना पर कादरी गेट थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, मेला प्रभारी संजय राय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है. युवकों के गंगा में डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पांचाल घाट पर युवकों के डूबने की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गंगा तट पर स्नान कर रहे लोगों को गहरे पानी में न जाने की भी हिदायत दी.

मामले पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद गोताखोरों को लगा दिया गया है. पीएसी भी लगी हुई है. शव अभी बरामद नहीं हुए हैं. दोनों युवक चचेरे भाई थे. डूबे हुए युवकों की तलाश कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया, दो लापता - TWO MEMBERS OF SAME FAMILY DROWNED

फर्रुखाबाद : जिले में कादरी गेट थाना क्षेत्र के पांचाल घाट पर गुरुवार को दो युवक गंगा स्नान करते समय डूब गये. दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं. इस दौरान स्टीमर चालक की सूझबूझ से मां को बचाया लिया गया. युवकों का देर रात तक सुराग नहीं लगा है. युवकों की तलाश में कई गोताखोरों को लगाया गया है. मौके पर पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं.

प्रत्यक्षदर्शी विकास ने बताया कि थाना जहानगंज क्षेत्र के ग्राम चौकी महमदपुर निवासी युवक विवेक (18) अपने चचेरे भाई मोहित (18), पिता अशोक सहित परिवार के साथ गंगा स्नान करने आया था. पांचाल घाट पर गंगा स्नान करते समय दोनों युवक अचानक गहरे पानी में जाकर डूबने लगे. विवेक को डूबता देखकर मां अन्नपूर्णा ने भी गंगा में छलांग लगा दी, जिससे वह भी डूबने लगी. उन्होंने बताया कि स्टीमर चालक ने महिला को डूबने से बचा लिया, लेकिन युवकों को डूबने से नहीं बचा सका. युवकों के डूबने की सूचना पर मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

सूचना पर कादरी गेट थानाध्यक्ष अमोद कुमार सिंह, मेला प्रभारी संजय राय, पांचाल घाट चौकी इंचार्ज अमित मिश्रा पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से युवकों की तलाश की जा रही है. युवकों के गंगा में डूबने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. पांचाल घाट पर युवकों के डूबने की सूचना पर एसपी आलोक प्रियदर्शी भी घटनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने गंगा तट पर स्नान कर रहे लोगों को गहरे पानी में न जाने की भी हिदायत दी.

मामले पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि दो युवकों डूबने की सूचना मिली थी. जिसके बाद गोताखोरों को लगा दिया गया है. पीएसी भी लगी हुई है. शव अभी बरामद नहीं हुए हैं. दोनों युवक चचेरे भाई थे. डूबे हुए युवकों की तलाश कराई जा रही है.

यह भी पढ़ें : गंगा नदी में एक ही परिवार के चार लोग डूबे, गोताखोरों ने दो को बचाया, दो लापता - TWO MEMBERS OF SAME FAMILY DROWNED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.