लखनऊ: लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में गुरुवार को प्रवर्तन जोन दो की टीम ने पीजीआई व आशियाना क्षेत्र में कार्रवाई की. इस दौरान अवैध रूप से बनाये जा रहे 18 रो - हाउस भवन व एक व्यावसायिक निर्माण को सील किया गया.
प्रवर्तन जोन दो के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि हरिशंकर नारायण ज्वैलर्स द्वारा आशियाना में कानपुर रोड योजना के सेक्टर-डी एक में 150 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखण्ड पर अवैध रूप से व्यावसायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा था. इसके अलावा सुरेश शर्मा, अर्जुन यादव द्वारा पीजीआई में कल्ली पूरब गांव के बगल में 15,000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखंड पर 15 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था. इसी तरह कौशल कुमार, आशीष कुमार द्वारा तेलीबाग के खरिका के सेक्टर- 6सी में लौंगाखेड़ा झील के पास 240 वर्गमीटर क्षेत्रफल के भूखंड पर तीन रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था.
इसे भी पढ़ें - यूपी बन गया अवैध निर्माण का गढ़, सामने आई बिल्डर्स और इंजीनियरों की मिलीभगत - ILLEGAL CONSTRUCTIONS IN UP
प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना अवैध रूप से किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किये गये थे. जिसके अनुपालन में सहायक अभियंता राम सागर वर्मा के नेतृत्व में अवर अभियंता भरत पाण्डेय व विवेक कुमार पटेल द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया.
यह भी पढ़ें - अवैध निर्माण पर LDA का एक्शन; एक व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स और 12 रो-हाउस भवन सील - LDA ACTION ILLEGAL CONSTRUCTION