वाराणसी: जनपद के मिर्जामुराद क्षेत्र से एक सप्ताह पूर्व लापता दो किशोर दिल्ली में मिले. पुलिस ने दोनों किशोरों को परिजनों को सौंप दिया. दोनों पिता की फटकार के बाद घर से पैदल कैंट स्टेशन गए थे.
एक सप्ताह पूर्व हुए थे लापता
सेवापुरी विधान सभा क्षेत्र के मिर्जामुराद क्षेत्र के चंगवार बेनीपुर गांव से एक सप्ताह पूर्व लापता हुए दो किशोरों को मिर्जामुराद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से दिल्ली से बरामद कर लिया औऱ मंगलवार को थाने लेकर आई. वहीं, चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद किशोरों को उनके परिजनों के सिपुर्द किया गया. बच्चों को पाकर परिवार के चेहरों पर खुली लौट आई.
पढ़ें: नाबालिग बेटी का विवाह करा रहा पिता गिरफ्तार
पिता की डांट पर घर से निकल गया था किशोर
मिर्जामुराद थाना प्रभारी निरीक्षक सुनीलदत्त दुबे ने बताया कि पिता की डांट से बीते 16 फरवरी को किशोर घर से निकल गया. वह अपने साथ घुमाने की बात कह बगल में रहने वाले दोस्त को भी साथ ले गया. इसके बाद दोनों घर से पैदल कैंट स्टेशन पहुंचे. दोनों ट्रेन के एसी डिब्बे में बैठकर जयपुर पहुंचने के बाद बस से अजमेर शरीफ पहुंचे. वहां दर्शन करने के बाद दिल्ली पहुंच गए. किशोर ने अपने भाई को फोन किया. इधर, सर्विलांस की मदद से पुलिस को लापता किशोर के मोबाइल की लोकेशन राजस्थान के भरतपुर में मिलने पर मिर्जामुराद पुलिस निजी वाहन से राजस्थान के लिए रवाना हुई. इसके बाद दोनों की लोकेशन दिल्ली मिलने पर पुलिस टीम दिल्ली पहुंची. दिल्ली में चांदनी चौक के पास चाइल्ड लाइन की मदद से दोनों किशोरों को ढूंढ लिया गया.