वाराणसी: काशी के सेवापुरी में शुक्रवार को हाथी बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ व्यापारियों ने महाराष्ट्र में पत्रकार अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी के विरोध में और रिहाई की मांग को लेकर सड़क पर उतरे. इस दौरान भारी संख्या में व्यापारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया. यह जुलूस हाथी बरनी इंटर कॉलेज से चलकर हाथी बाजार पहुंचकर समाप्त हुआ.
इस दौरान व्यापार मंडल के अध्यक्ष मोनू सिंह ने कहा कि अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी लोकतंत्र पर कुठारा घात है. महाराष्ट्र सरकार ने लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के साथ जो किया है, इसकी जितनी भी निन्दा की जाय वह कम है. उनकी गिरफ्तारी ने एक बार फिर आपातकाल की याद ताजा कर दी है. हाथी व्यापार मंडल ने अर्नब की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए कहा कि जब तक रिहाई नहीं होगी, तब तक व्यापार मंडल आंदोलन करता रहेगा.