वाराणसीः रोडवेज के यात्री और कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए वाराणसी रोडवेज ने एक नई शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत अब रोडवेज कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिससे कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखा जा सके. इस हेल्थ कार्ड के जरिए उनका रूटीन चेकअप किया जाएगा.
रोडवेज कर्मचारियों का बनेगा हेल्थ कार्डः रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की सेहत व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नई शुरुआत को किया जा रहा है. जिसके तहत सभी कर्मचारियों का एक हेल्थ कार्ड बनेगा. हेल्थ कार्ड के जरिए उनके रूटीन चेकअप की प्रक्रिया पूरी होगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रतिदिन बस निकालने से पहले ड्राइवर व कंडक्टर दोनों के कुछ प्रमुख जांचे कराई जाएंगी. जिसमें टेंपरेचर, शुगर,ब्लड प्रेशर शामिल है. उन्होंने बताया कि जांच से इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि वर्तमान में कंडक्टर व ड्राइवर की हेल्थ स्टेटस क्या है.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जांच में सारी चीजें नॉर्मल आने के बाद तभी ड्राइवर को गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन यदि किसी भी तरीके की समस्या होगी तो उसका निदान किया जाएगा. फिर चालक को बस निकालने की अनुमति दी जाएगी. इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य लगातार हो रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाना है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में 130 डीजल व 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें कुल 300 ड्राइवर व कंडक्टर कार्यरत है.
यह भी पढ़ें-Varanasi News : लू और तापघात को न करें नजरअंदाज, हो सकता है जानलेवा
Varanasi Roadways: अब हेल्थ कार्ड के जरिए रोडवेज रखेगा अपने कर्मचारियों का ध्यान, हर दिन होगी जरूरी जांच - रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा
वाराणसी रोडवेज (Varanasi Roadways) के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि अब रोडवेज के कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिसमें तापमान, शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच की जाएगी.
वाराणसीः रोडवेज के यात्री और कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखने के लिए वाराणसी रोडवेज ने एक नई शुरुआत करने जा रही है. जिसके तहत अब रोडवेज कर्मचारियों का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा. जिससे कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखा जा सके. इस हेल्थ कार्ड के जरिए उनका रूटीन चेकअप किया जाएगा.
रोडवेज कर्मचारियों का बनेगा हेल्थ कार्डः रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक गौरव वर्मा ने बताया कि कर्मचारियों की सेहत व यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस नई शुरुआत को किया जा रहा है. जिसके तहत सभी कर्मचारियों का एक हेल्थ कार्ड बनेगा. हेल्थ कार्ड के जरिए उनके रूटीन चेकअप की प्रक्रिया पूरी होगी. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही प्रतिदिन बस निकालने से पहले ड्राइवर व कंडक्टर दोनों के कुछ प्रमुख जांचे कराई जाएंगी. जिसमें टेंपरेचर, शुगर,ब्लड प्रेशर शामिल है. उन्होंने बताया कि जांच से इस बात की जानकारी मिल सकेगी कि वर्तमान में कंडक्टर व ड्राइवर की हेल्थ स्टेटस क्या है.
रोडवेज के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि जांच में सारी चीजें नॉर्मल आने के बाद तभी ड्राइवर को गाड़ी चलाने की अनुमति दी जाएगी. लेकिन यदि किसी भी तरीके की समस्या होगी तो उसका निदान किया जाएगा. फिर चालक को बस निकालने की अनुमति दी जाएगी. इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य लगातार हो रहे सड़क हादसों पर नियंत्रण पाना है. उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में जनपद में 130 डीजल व 50 इलेक्ट्रॉनिक बसों का संचालन किया जा रहा है. जिसमें कुल 300 ड्राइवर व कंडक्टर कार्यरत है.
यह भी पढ़ें-Varanasi News : लू और तापघात को न करें नजरअंदाज, हो सकता है जानलेवा