वाराणसी: उत्तर प्रदेश का वाराणसी जिला कोरोना को मात देने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है. यहां पिछले एक महीने में कोरोना मरीजों के मौत के मामलों में 0.21 फीसदी की कमी दर्ज की गई है.
जिले में जिस तरीके से दिन-प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. तो वहीं मरीजों के स्वस्थ होने का आंकड़ा भी दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट के मामले में वाराणसी पूरे प्रदेश में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है. 86.25 प्रतिशत रिकवरी रेट के साथ गाजियाबाद पहले स्थान पर तो 85.91 फीसदी रिकवरी रेट के साथ नोएडा दूसरे स्थान पर है. वहीं बनारस में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 85.84 प्रतिशत है. जिसकी वजह से कोरोना मरीजों के रिकवरी रेट के मामले में काशी तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है.
यदि हम अभी ताजा आंकड़े की बात कर लें तो अब तक वाराणसी में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 12803 है. जबकि 10965 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है. जिले में अभी एक्टिव मरीजों की संख्या 1632 है और अब तक 206 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. आंकड़ों पर नजर डालें तो 16 अगस्त तक जहां जिले में कोरोना से 103 मौतें हुई थी तो बीते 16 अगस्त से अब तक 103 लोगों की मौत हुई. विदित हो कि विगत एक माह में मौतों का आंकड़ा 1.82 फीसद से घटकर 1.61 फीसदी हो गया है.