वाराणसी: भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अक्सर फैंस के साथ अपनी स्टाइलिश तस्वीरें और वीडियोज साझा करती नजर आती हैं. फैंस भी अपनी चहेती अदाकारा की तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाते हैं. रानी अपने लुक्स और खूबसूरती को लेकर खूब लाइमलाइट में रहती हैं. एक बार फिर रानी चटर्जी ने एक पोस्ट साझा की है, जो काफी पसंद की जा रही है.
रानी चटर्जी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा की है. रानी ने अपनी दो तस्वीरें साझा की हैं. इनमें रानी बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही हैं. रानी का हेयर स्टाइल उनके लुक में चार चांद लगा रहा है. फोटोज में रानी की ग्लोइंग स्किन फैंस का ध्यान आकर्षित कर रही है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-var-rani-chatterjee-banarasi-ishq-pic-up10054_15102022131411_1510f_1665819851_1079.jpg)
रानी चटर्जी का लुक बेहद हसीन लग रहा है. उम्र का असर उन पर कहीं दिखाई नहीं दे रहा है. रानी चटर्जी ने इन तस्वीरों के साथ बेहद शानदार कैप्शन लिखा है. उन्होंने लिखा है, 'लोग आपको आपके पहनावे से ऐसे आंकते हैं, जैसे उनके चरित्र से महक आती है'. रानी ने हैशटैग के साथ लिखा है, 'खुद को देखो, परवाह मत करो'
रानी चटर्जी की इस पोस्ट पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे है. फैंस उनके लुक और खूबसूरती पर हैरान हैं. एक यूजर ने लिखा, 'आप तो सिर्फ 20 साल की लग रही हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आप महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं'. एक यूजर ने लिखा है, 'आपका लुक हद से ज्यादा बोल्ड है'. वर्क फ्रंट की बात करें तो रानी चटर्जी जल्द ही फिल्म 'गैंगस्टर इन बिहार' में नजर आएंगी. अभिनेत्री रानी चटर्जी के साथ-साथ इसमें प्रवेश लाल यादव, प्रमोद प्रेमी यादव, राखी मिश्रा और संजय पांडे भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं.
यह भी पढ़े-Bhojpuri क्वीन रानी को रात भर नहीं आ रही नींद, एक्ट्रेस ने कहा - एक बार भरोसा टूट जाता है तो...