वाराणसी: 65वीं पुरुष फ्रीस्टाइल सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में रेलवे ने 192 अंक प्राप्त कर जीत हासिल की है. नोएडा में आयोजित इस प्रतियोगिता में सेना और रेलवे के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया. दो दिनों तक चली इस प्रतियोगिता में सेना की टीम दूसरा और हरियाणा की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.
नोएडा में 23 जनवरी व 24 जनवरी को आयोजित इस प्रतियोगिता में बनारस रेल इंजन कारखाने के गोपाल यादव ने 92 किग्रा भार में कांस्य पदक जीत कर रेलवे को पहला स्थान दिलाया. प्रतियोगिता में सेना 162 अंकों के साथ दूसरे और 138 अंको के साथ हरियाणा की टीम तीसरे स्थान पर रही.
अधिकारियों ने दी जीत की बधाई
जीत पर भारतीय रेल टीम के प्रशिक्षक ने बधाई दी. रेलवे के चैंपियनशिप पर कब्जा करने पर बरेका खेलकूद संघ की महाप्रबंधक व संरक्षक अंजली गोयल, खेल सचिव प्रदीप सिंह, अध्यक्ष डीएस जंगपांगी और उप महाप्रबंधक विजय ने टीम की सराहना करते हुए बधाई दी.