ETV Bharat / state

पीएम से की थी शिकायत, दिल्ली की IVF विशेषज्ञ डॉ मनिका खन्ना के खिलाफ वाराणसी में FIR दर्ज

प्रधानमंत्री से शिकायत करने पर कैंट पुलिस ने दिल्ली की IVF विशेषज्ञ डॉ मनिका खन्ना के खिलाफ बुधवार की रात धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. आवास विकास कॉलोनी निवासी बीके सिंह की तहरीर पर दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि डॉ मनिका ने 53 महिलाओं से IVF ट्रीटमेंट के लिए ढाई से तीन लाख रुपये औसतन लिए लेकिन आज तक कोई मां नहीं बन सकी.

etv bharat
ivf
author img

By

Published : Apr 14, 2022, 8:44 PM IST

वाराणसी: दिल्ली की IVF विशेषज्ञ डॉ मनिका खन्ना पर बुधवार की रात कैंट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. डॉ मनिका पर आरोप है कि उन्होंने 53 महिलाओं से इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट के लिए ढाई से तीन लाख रुपये औसतन सभी से लिए हैं. लेकिन आज तक कोई भी महिला मां नहीं बन सकी. पीड़ितों ने प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद कैंट पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी निवासी बीके सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता बीके सिंह ने बताया कि डॉ. मनिका दिल्ली की एक प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. दिल्ली के साथ ही देश में कई शहरों में उनके IVF सेंटर हैं. वाराणसी में भी डॉ. मनिका का पांडेयपुर क्षेत्र में GAUDIUM IVF सेंटर है. अक्टूबर 2019 में अलग-अलग शहरों से तकरीबन 53 लोग बच्चे की आस में अपने घर की महिला को GAUDIUM IVF सेंटर में लाए, लेकिन किसी भी महिला की बच्चा पाने की आस पूरी नहीं हुई और सभी का IVF ट्रीटमेंट फेल हो गया.

यह भी पढ़ें : बच्चों को दादा-दादी का प्यार पाने का पूरा अधिकार : हाईकोर्ट

मरीजों का कोई रिकार्ड ही नहीं है: बीके सिंह ने तहरीर में लिखा है कि हम सभी लोगों ने डॉ मनिका से अपने-अपने मरीजों के इलाज का रिकॉर्ड मांगा तो पता लगा कि किसी की कोई फाइल ही नहीं बनी है. डॉ मनिका के IVF ट्रीटमेंट सेंटर के बारे में गहराई से पता करने पर सामने आया कि वहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मानक के अनुरूप कोई प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं है. जब सभी अपने साथ हुए अन्याय के विरोध में आवाज उठाने लगे तो पता लगा कि डॉ मनिका खन्ना ने 22 सितंबर 2021 को पांडेयपुर स्थित अपना IVF ट्रीटमेंट सेंटर ही बंद कर दिया.

डॉ मनिका खन्ना ने ऐसे दिया जवाब: बीके सिंह ने बताया कि हम लोग उनसे मिलने के लिए दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके IVF ट्रीटमेंट सेंटर गए. हमारे पैसे वापस करना तो दूर उन्होंने हम सबसे बात तक नहीं की. इसके साथ ही हम लोगों को अपने सेंटर से भगाने के लिए पुलिस बुला ली. वहीं इस संबंध में जब डॉ. मनिका से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे पास ऐसी मशीन नहीं है कि इधर से मैटेरियल डालें और उधर से बच्चा निकल जाए.

प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार : हमने पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनिका खन्ना की शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तब जाकर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी शिकायत की. प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि अब थोड़ी उम्मीद बंधी है कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमें न्याय मिलेगा और मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाली डॉ. मनिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी : इस मामले में कैंट के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

वाराणसी: दिल्ली की IVF विशेषज्ञ डॉ मनिका खन्ना पर बुधवार की रात कैंट थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है. डॉ मनिका पर आरोप है कि उन्होंने 53 महिलाओं से इन विट्रो फर्टिलाइजेशन ट्रीटमेंट के लिए ढाई से तीन लाख रुपये औसतन सभी से लिए हैं. लेकिन आज तक कोई भी महिला मां नहीं बन सकी. पीड़ितों ने प्रधानमंत्री से इसकी शिकायत की थी जिसके बाद कैंट पुलिस ने आवास विकास कॉलोनी निवासी बीके सिंह की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज किया है.

शिकायतकर्ता बीके सिंह ने बताया कि डॉ. मनिका दिल्ली की एक प्रतिष्ठित स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं. दिल्ली के साथ ही देश में कई शहरों में उनके IVF सेंटर हैं. वाराणसी में भी डॉ. मनिका का पांडेयपुर क्षेत्र में GAUDIUM IVF सेंटर है. अक्टूबर 2019 में अलग-अलग शहरों से तकरीबन 53 लोग बच्चे की आस में अपने घर की महिला को GAUDIUM IVF सेंटर में लाए, लेकिन किसी भी महिला की बच्चा पाने की आस पूरी नहीं हुई और सभी का IVF ट्रीटमेंट फेल हो गया.

यह भी पढ़ें : बच्चों को दादा-दादी का प्यार पाने का पूरा अधिकार : हाईकोर्ट

मरीजों का कोई रिकार्ड ही नहीं है: बीके सिंह ने तहरीर में लिखा है कि हम सभी लोगों ने डॉ मनिका से अपने-अपने मरीजों के इलाज का रिकॉर्ड मांगा तो पता लगा कि किसी की कोई फाइल ही नहीं बनी है. डॉ मनिका के IVF ट्रीटमेंट सेंटर के बारे में गहराई से पता करने पर सामने आया कि वहां इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के मानक के अनुरूप कोई प्रशिक्षित स्टाफ भी नहीं है. जब सभी अपने साथ हुए अन्याय के विरोध में आवाज उठाने लगे तो पता लगा कि डॉ मनिका खन्ना ने 22 सितंबर 2021 को पांडेयपुर स्थित अपना IVF ट्रीटमेंट सेंटर ही बंद कर दिया.

डॉ मनिका खन्ना ने ऐसे दिया जवाब: बीके सिंह ने बताया कि हम लोग उनसे मिलने के लिए दिल्ली के जनकपुरी स्थित उनके IVF ट्रीटमेंट सेंटर गए. हमारे पैसे वापस करना तो दूर उन्होंने हम सबसे बात तक नहीं की. इसके साथ ही हम लोगों को अपने सेंटर से भगाने के लिए पुलिस बुला ली. वहीं इस संबंध में जब डॉ. मनिका से बात की गई तो उनका कहना था कि मेरे पास ऐसी मशीन नहीं है कि इधर से मैटेरियल डालें और उधर से बच्चा निकल जाए.

प्रधानमंत्री से लगाई न्याय की गुहार : हमने पुलिस, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग से डॉ मनिका खन्ना की शिकायत की, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तब जाकर हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसकी शिकायत की. प्रधानमंत्री के निर्देश पर ही कैंट पुलिस ने मामला दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि अब थोड़ी उम्मीद बंधी है कि प्रधानमंत्री के निर्देश पर हमें न्याय मिलेगा और मानव जीवन से खिलवाड़ करने वाली डॉ. मनिका के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी.

कैंट पुलिस मामले की जांच में जुटी : इस मामले में कैंट के इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच में सामने आए तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.