वाराणसी : जिले की रोहनिया पुलिस ने शराब की अवैध तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने तस्करी गिरोह के पास से 207 पेटी शराब बरामद की है. पकड़े गए तस्कर शराब की खेप को हरियाणा से बिहार ले जाकर तस्करी करते थे. शराब की तस्करी करने के लिए अभियुक्त ट्रक की नंबर प्लेट की अदला-बदली कर देते थे, ताकि किसी को शक न हो. वाराणसी की रोहनिया पुलिस ने अभियुक्तों के चेकिंग अभियान के दौरान नेशनल हाइवे से गिरफ्तार किया है.
इस बाबत थाना प्रभारी विमल कुमार मिश्र ने बताया कि पुलिस बल के साथ वाहनों और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की जा रही थी. इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक डीसीएम से शराब की बड़ी खेप तस्करी की जा रही है. प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी की और तस्करी करके बिहार भेजी जा रही खेप को बरामद कर लिया.
पुलिस टीम ने डीसीएम की तलाशी ली, तो उसमें शराब की पेटियां मिलीं. तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से एक फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई है. डीसीएम की तलाशी के दौरान कुल 207 पेटी शराब बरामद हुई. जिसमें 1164 बोतल और 110 पेटी-छोटी शीशी बरामद हुई हैं.
शराब तस्करी करके ले जा रहे 2 अभियुक्तों को पकड़ा गया है. जिसमें एक व्यक्ति का नाम रविन्द्र 45 (वर्षीय) है, वह हरियाणा जिले के खोई खैरा का रहने वाला है. जबकि दूसरे व्यक्ति का नाम रवि वर्मा (30 वर्षीय) है, जो लखीमपुर खीरी जिले के शंकरपुर छावनी गांव का रहने वाला है.