ETV Bharat / state

पति-पत्नी और दोस्त ने मिलकर की थी युवक की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा - मर्डर के आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी के सिगरा थाना में बीते 4 अगस्त को हुई हत्या और लूट की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस ने इस मामले में 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है.

पति-पत्नी और दोस्त ने मिलकर की थी युवक की हत्या
पति-पत्नी और दोस्त ने मिलकर की थी युवक की हत्या
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:58 AM IST

वाराणसी : जिले की सिगरा पुलिस ने हत्या और लूटपाट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में 2 पुरुष व एक महिला शामिल हैं. बता दें, कि 4 अगस्त को लल्लापुरा नई पोखरी स्थित प्रजापति हितकारिणी भवन में एक व्यक्ति दिलीप रावत का शव मिला था. इस संबंध में मृतक के परिजन रतन कुमार प्रजापति के सिगरा थाने में तहरीर दी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, इस मामले का आज खुलासा हो गया है.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए 4,400 रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे के टुकड़े भी बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया, कि लगभग 15 दिन पहले लल्लापुरा नई पोखरी स्थित प्रजापति हितकारिणी भवन में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही थी. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका नाम दिलीप रावत है, जो पप्पू गुप्ता की पत्नी से अवैध संबंध बनाने को लेकर दबाव बना रहा था. जिसके कारण पप्पू और उसकी पत्नी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिलीप रावत की हत्या की थी. आरोपी पप्पू ने बताया कि उन्होंने 3 अगस्त की रात को दिलीप रावत की डंडे से पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद आरोपियों ने प्रजापति भवन के कार्यालय से 11 हजार 500 रुपये लूटे थे. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे था, शुक्रवार को ये सभी शहर से फागने की फिराक में थी. शहर से बाहर फागने के उद्देश्य से ये सभी रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे पढ़ें -माफिया मुख्तार व अतीक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी अटैच करेगी संपत्ती

वाराणसी : जिले की सिगरा पुलिस ने हत्या और लूटपाट के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में 2 पुरुष व एक महिला शामिल हैं. बता दें, कि 4 अगस्त को लल्लापुरा नई पोखरी स्थित प्रजापति हितकारिणी भवन में एक व्यक्ति दिलीप रावत का शव मिला था. इस संबंध में मृतक के परिजन रतन कुमार प्रजापति के सिगरा थाने में तहरीर दी थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी, इस मामले का आज खुलासा हो गया है.

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी किए गए 4,400 रुपये बरामद किए हैं. इसके अलावा पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त डंडे के टुकड़े भी बरामद किए हैं. पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. डीसीपी विक्रांत वीर ने बताया, कि लगभग 15 दिन पहले लल्लापुरा नई पोखरी स्थित प्रजापति हितकारिणी भवन में एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी छानबीन पुलिस कर रही थी. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान अपना जुर्म कबूल कर लिया है. जिस व्यक्ति की हत्या हुई थी उसका नाम दिलीप रावत है, जो पप्पू गुप्ता की पत्नी से अवैध संबंध बनाने को लेकर दबाव बना रहा था. जिसके कारण पप्पू और उसकी पत्नी ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर दिलीप रावत की हत्या की थी. आरोपी पप्पू ने बताया कि उन्होंने 3 अगस्त की रात को दिलीप रावत की डंडे से पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी थी. उसके बाद आरोपियों ने प्रजापति भवन के कार्यालय से 11 हजार 500 रुपये लूटे थे. घटना के बाद से सभी आरोपी फरार चल रहे था, शुक्रवार को ये सभी शहर से फागने की फिराक में थी. शहर से बाहर फागने के उद्देश्य से ये सभी रेलवे स्टेशन जा रहे थे, तभी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

इसे पढ़ें -माफिया मुख्तार व अतीक की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ईडी अटैच करेगी संपत्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.