वाराणसी: जिले में अपराधियों को गिरफ्तार करने का पुलिस ने अभियान चलाया है. इसी के तहत शनिवार को पुलिस ने वांछित अपराधी को पांडेय हवेली से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने अनुसार गिरफ्तार किए गए अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं. मामला जिले के भेलूपुर थाना क्षेत्र का है.
जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराध को कम करने और अपराधियों को गिरफ्तार करने का अभियान चलाया गया है. भेलूपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वांछित शातिर अपराधी संदीप सेठ को पांडेय हवेली से गिरफ्तार किया है. भेलूपुर थाना के अपराध निरीक्षक राजेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था.
उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि वांछित अपराधी संदीप सेठ पांडेय हवेली क्षेत्र के पास मौजूद है. पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपराधी को वहां से गिरफ्तार कर लिया. अपराधी बड़ी पियरी थाना चौक का निवासी है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए अपराधी संदीप सेठ 475/2020 धारा, 376/323/504/506 में नामजद है.