ETV Bharat / state

काशी के लाल को मिलेगा खेल का सर्वोच्च सम्मान 'अर्जुन पुरस्कार'

अंतरराष्ट्रीय प्रोफेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी वाराणसी के विशेष भृगुवंशी को खेल के प्रतिष्ठित अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है. विशेष को अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किये जाने की सूचना से वाराणसी के खिलाड़ियों और परिवार में हर्ष का माहौल है.

varanasi news
बनारस के विशेष भृगुवंशी को खेल का अर्जुन पुरस्कार.
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 10:10 PM IST

वाराणसी: 18 अगस्त को भारत सरकार ने खेल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इनमें इस वर्ष जिले के निवासी भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी को भी अर्जुन अवार्ड देने पर मुहर लगी है. इस बात की घोषणा के बाद से परिवार सहित जिले के खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है.

वाराणसी के विशेष भृगुवंशी को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार.

वाराणसी जिले के अर्दली बाजार निवासी विशेष भृगुवंशी ने वर्ष 2019 में नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय बास्केटबॉल पुरुष टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया और भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही. विशेष इन दिनों देहरादून में हैं और बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

पिता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विशेष को खेल का प्रतिष्ठित अर्जुन आवार्ड देने की घोषणा के बाद उन्हें विश्वास नहीं हुआ. बाद में उन्होंने फोन कर पुत्र विशेष से जानकारी की. विशेष की इस सफलता पर पूरा घर खुश है. लोग बधाई देने के लिए लगातार घर पर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि विशेष का बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा खेल में रुचि थी. हम एक शिक्षक होने के बाद भी उसको कभी पढ़ाई के लिए जोर नहीं देते थे.

विशेष के बड़े भाई का कहना है कि हमारे खानदान के खून में ही खेल बसा हुआ है. बड़े पापा इंटरनेशनल एथलीट हैं, जबकि विशेष का भी बचपन से इस तरफ झुकाव रहा. विशेष की मेहनत का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर हैं.

जानें, अर्जुन अवार्ड कब दिया जाता है?
अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है, जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. इस पुरस्कार को देने की शुरुआत 1961 में की गई थी.

वाराणसी: 18 अगस्त को भारत सरकार ने खेल अवार्ड्स की घोषणा कर दी है. इनमें इस वर्ष जिले के निवासी भारतीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी को भी अर्जुन अवार्ड देने पर मुहर लगी है. इस बात की घोषणा के बाद से परिवार सहित जिले के खिलाड़ियों में जश्न का माहौल है.

वाराणसी के विशेष भृगुवंशी को मिलेगा अर्जुन पुरस्कार.

वाराणसी जिले के अर्दली बाजार निवासी विशेष भृगुवंशी ने वर्ष 2019 में नेपाल में आयोजित दक्षिण एशियाई खेलों में भारतीय बास्केटबॉल पुरुष टीम के कप्तान के रूप में प्रतिनिधित्व किया और भारतीय टीम स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रही. विशेष इन दिनों देहरादून में हैं और बास्केटबॉल की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

पिता प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि विशेष को खेल का प्रतिष्ठित अर्जुन आवार्ड देने की घोषणा के बाद उन्हें विश्वास नहीं हुआ. बाद में उन्होंने फोन कर पुत्र विशेष से जानकारी की. विशेष की इस सफलता पर पूरा घर खुश है. लोग बधाई देने के लिए लगातार घर पर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि विशेष का बचपन से ही पढ़ाई से ज्यादा खेल में रुचि थी. हम एक शिक्षक होने के बाद भी उसको कभी पढ़ाई के लिए जोर नहीं देते थे.

विशेष के बड़े भाई का कहना है कि हमारे खानदान के खून में ही खेल बसा हुआ है. बड़े पापा इंटरनेशनल एथलीट हैं, जबकि विशेष का भी बचपन से इस तरफ झुकाव रहा. विशेष की मेहनत का नतीजा है कि आज वह इस मुकाम पर हैं.

जानें, अर्जुन अवार्ड कब दिया जाता है?
अर्जुन पुरस्कार खिलाड़ियों को दिये जाने वाला एक पुरस्कार है, जो भारत सरकार द्वारा खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये दिया जाता है. इस पुरस्कार को देने की शुरुआत 1961 में की गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.