ETV Bharat / state

कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी, सैनिटाइजेशन शुरू

वाराणसी में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है. नगर निगम शहर के सभी 90 वार्डों में सैनिटाइजेशन करेगा. वहीं इस अभियान में जल-कल विभाग, फायर सर्विस विभाग अपना सहयोग दे रहे हैं.

नगर निगम ने शुरू किया वृहद सेनिटाइजेशन अभियान
नगर निगम ने शुरू किया वृहद सेनिटाइजेशन अभियान
author img

By

Published : Apr 1, 2021, 5:36 PM IST

वाराणसी : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है. नगर निगम ने शहर के सभी 90 वार्डों में सैनिटाइजेशन कराने का फैसला किया है. वाराणसी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को वर्ष 2021 में सबसे अधिक 93 मरीज मिले हैं.

हरी झंडी दिखा किया रवाना

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन टीम को रवाना किया. इस दौरान उपस्थित अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा ने लोगों को बताया कि वृहद सैनिटाइजेशन अभियान की शरूआत की गई है. पहले भी यह अभियान चल रहा था लेकिन इसे अब बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले हैण्ड सैनिटाइजेशन मशीन, फिर बड़ी मशीनें और उसके बाद हम फायर सर्विस की भी मदद लेंगे. इस तरह से हम सभी 90 वार्ड और नए जुड़ने वाले इलाकों को भी इस सैनिटाइजेशन में कवर करेंगे.

बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पूरे भारत में बहुत तेजी से फैल रही है. वाराणसी के शहरी सीमा क्षेत्र और नगर निगम इलाके में वृहद् सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया जा रहा है. जितने भी सार्वजनिक स्थल, कमर्शियल स्थल, बाजार और बहुत भीड़-भाड़ होती है, वहां ये कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों को देखते हुए प्लान बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का दोहरा कहर, जानिए कितना खतरनाक है डबल म्यूटेंट वायरस

वाराणसी : जिले में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर निगम ने बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन अभियान शुरू किया है. नगर निगम ने शहर के सभी 90 वार्डों में सैनिटाइजेशन कराने का फैसला किया है. वाराणसी में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. बुधवार को वर्ष 2021 में सबसे अधिक 93 मरीज मिले हैं.

हरी झंडी दिखा किया रवाना

नगर निगम के अपर नगर आयुक्त और नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर सैनिटाइजेशन टीम को रवाना किया. इस दौरान उपस्थित अपर नगर आयुक्त देवी दयाल वर्मा ने लोगों को बताया कि वृहद सैनिटाइजेशन अभियान की शरूआत की गई है. पहले भी यह अभियान चल रहा था लेकिन इसे अब बड़े पैमाने पर चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले हैण्ड सैनिटाइजेशन मशीन, फिर बड़ी मशीनें और उसके बाद हम फायर सर्विस की भी मदद लेंगे. इस तरह से हम सभी 90 वार्ड और नए जुड़ने वाले इलाकों को भी इस सैनिटाइजेशन में कवर करेंगे.

बड़े पैमाने पर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर पूरे भारत में बहुत तेजी से फैल रही है. वाराणसी के शहरी सीमा क्षेत्र और नगर निगम इलाके में वृहद् सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कराया जा रहा है. जितने भी सार्वजनिक स्थल, कमर्शियल स्थल, बाजार और बहुत भीड़-भाड़ होती है, वहां ये कार्यक्रम चलाया जाएगा. इसके लिए शहर के विभिन्न हिस्सों को देखते हुए प्लान बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना का दोहरा कहर, जानिए कितना खतरनाक है डबल म्यूटेंट वायरस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.