कानपुर: शहर में पिछले कुछ समय से कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) के अफसर लगातार उन अवैध कब्जों को ढहा रहे थे, जिनका निर्माण बिना नक्शा पास कर ही किया जा रहा था. अब अफसरों ने बुधवार को शहर के सीसामऊ क्षेत्र में 24 ऐसे भवनों को सील कर दिया जो अवैध रूप से बने थे. केडीए के आला अफसर संत शुक्ला ने बताया जिन 24 भवनों को सील किया गया उनका निर्माण कार्य मानकों के विपरीत था. साथ ही सभी ऐसे मकान मालिकों को केडीए की ओर से कई बार नोटिसें भी जारी की गई थीं. बावजूद इसके किसी भी भवन में निर्माण कार्य को बंद नहीं कराया गया था. ऐसे में जब बुधवार को अभियान चलाया गया तो 24 भवन ऐसे मिले जहां पर निर्माण कार्य जारी था और सभी को अब सील कर दिया गया है.
सपा का आरोप, चुनावी माहौल में दहशत बनाई जा रहीः कानपुर विकास प्राधिकरण के आला अफसरों ने कहा शहर के सीसामऊ क्षेत्र में सबसे अधिक ऐसी इमारतें बनी है जो पूरी तरीके से अवैध हैं और कई ऐसी इमारते हैं जिनके नक्शे भी पास नहीं हैं. अब इन इमारतों के खिलाफ केडीए की ओर से लगातार अभियान जारी रहेगा. वहीं केडीए की ओर से बुधवार को जो कार्रवाई की गई उसे लेकर सपा नेताओं का कहना था चुनावी माहौल के बीच केडीए के अफसर इस तरीके की कार्रवाई करके लोगों के बीच दहशत बना रहे हैं.
बता दें कि आगामी 20 नवंबर को इसी क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर वोटिंग भी होनी है. वहीं सपा नेताओं ने यह बात भी कहीं कि आखिर अफसरों ने चुनावी माहौल में ही कार्रवाई के लिए कवायद क्यों की जबकि अगर इमारतें बहुत पहले से बन रही थीं तो इन पर करवाई पहले ही हो जानी चाहिए थी. केडीए अफसरों का यह भी कहना था, जिन 24 इमारतों को सील किया गया उनमें अधिकतर ऐसी थीं जिन्होंने बेसमेंट में भी निर्माण कार्य कर रखा था.
ये भी पढ़ेंः सुकन्या समृद्धि योजना के ये खाते होंगे बंद, क्या नया नियम आया, जानिए